स्मैकडाउन का एपिसोड बढ़िया रहा। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने TLC के जबरदस्त पीपीवी के बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड को भी अच्छे तरीके से बुक किया। शो में कई सारे टैग टीम मैच देखने को मिले थे। इसके अलावा आज तीन विमेंस डिवीज़न के मैच आयोजित किये गए थे।
WWE ने रॉयल रंबल के लिए अभी से बिल्ड-अप शुरू कर दिया। नाकामुरा और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी को टीज़ किया गया। इसके अलावा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ी।
इस पूरे एपिसोड में एक खराब बात रही। दरअसल कंपनी के टॉप स्टार रोमन रेंस पूरे शो में नजर नहीं आए। हर एक फैन उन्हें एपिसोड में देखना चाहता था। रोमन रेंस के शो में आने से रेटिंग्स पर असर पड़ता है। WWE ने द बिग डॉग के शो में ना आने का कोई बड़ा कारण नहीं बताया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारण के बारे में जिसके चलते रोमन रेंस स्मैकडाउन में नजर नहीं आये।
#3 बड़े मैच के बाद आराम
WWE ने TLC में रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच बुक किया था। यह मैच बहुत बढ़िया था लेकिन अंत में किंग कॉर्बिन की जीत देखने को मिली थी। हर एक फैन को मैच का निर्णय पसंद नहीं आया होगा। आज किंग के प्रोमो सैगमेंट के दौरान फैंस ने काफी ज्यादा नाराजगी जताई।
WWE ने बहुत चतुराई से रोमन रेंस की हार को छुपाने की कोशिश की। अगर द बिग डॉग स्मैकडाउन में आते तो हर एक फैन को उनके अंतिम मैच में मिली हार पर ध्यान जाता। WWE ने द बिग डॉग को आराम करने का मौका दिया ताकि वह रॉयल रंबल के लिए तैयार रहे।
ये भी पढ़ें- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे खराब पीपीवी
#2 कोई स्टोरीलाइन न होना
किसी भी फैन को शुरुआत से रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की स्टोरीलाइन में रुचि नहीं थी। WWE ने फिर भी इसे खास बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन फिर भी फैंस द बिग डॉग के साथ कुछ अलग देखना चाहते थे।
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का TLC में हुआ मैच शायद उनकी दुश्मनी का यह अंतिम मैच था। WWE अब रॉयल रंबल में शायद उन्हें कोई नया प्रतिद्वंदी देना चाहता है और इसकी तलाश में WWE ने रोमन रेंस को आराम दिया। अच्छा प्रतिद्वंदी मिलने के बाद रोमन वापसी कर सकते हैं।
#1 चोटिल होने के कारण
रोमन रेंस WWE के टॉप स्टार है और इस वजह से कंपनी कभी भी उनके स्वास्थ्य के साथ रिस्क नहीं लेगी। TLC में हुए मैच के दौरान कई सारे वेपन्स का उपयोग हुआ था। इस दौरान शायद द बिग डॉग को छोटी चोट लग गयी हो।
ज्यादा गंभीर चोट ना होने की वजह से शायद WWE ने फैंस को बताना सही नहीं समझा और उन्हें एक हफ्ते का आराम देने का निर्णय लिया। रोमन रेंस जरूर अगले हफ्ते वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender, साल 2019 के 5 सबसे शानदार पीपीवी