स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा था। इस शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस और रॉबर्ट रूड के बीच मैच देखने को मिला था। यह मैच काफी ज्यादा बढ़िया था, दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। इस टेबल्स मैच में कई सारी इंटरफेरेंस हुई।
किंग कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर के अटैक से रोमन रेंस को बचाने के लिए उसोज़ की एंट्री हुई। इसके बाद रोमन रेंस ने रूड को टेबल्स पर स्पीयर लगाकर जीत हासिल की। मैच के नियम अनुसार विजेता रॉयल रंबल के लिए शर्त को चुन सकता है।
रोमन रेंस ने मैच जीता था, इस वजह से उनके पास एक शर्त चुनने का मौका था। द बिग डॉग ने बताया कि रॉयल रंबल पीपीवी में उनका और कॉर्बिन का मैच 'फॉल्स काउंट एनिवेयर' रहेगा। हर एक फैन के मन मे सवाल होगा कि डब्लू डब्लू ई (WWE) ने मुकाबले में नियम क्यों जोड़ा। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते WWE ने रोमन और कॉर्बिन के मैच में इस शर्त को जोड़ा।
#3 कुछ अलग करने के लिए
WWE ने किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस के बीच कई सारे मैच बुक किये हैं। फैंस हर बार इस प्रकार के मैच देखकर तंग आ चुके हैं। WWE ने किंग कॉर्बिन और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के मैच में कुछ नया करने के लिए 'फॉल्स काउंट एनिवेयर' स्टिप्युलेशन को जोड़ा।
अब फैंस को मैच में कुछ अलग देखने को मिलेगा और इससे मुकाबले का रोमांच बढ़ जाएगा। द बिग डॉग और किंग कॉर्बिन के मैच के नई चीज जोड़कर WWE ने बढ़िया काम किया है।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल में 30 मिनट से ज्यादा समय बिता सकते हैं और 2 जो जल्दी एलिमिनेट हो सकते हैं