3 कारण क्यों ऑथर्स ऑफ पेन को सैथ रॉलिंस के साथ टीम  बनानी चाहिए

रॉ के दौरान AOP और सैथ 
रॉ के दौरान AOP और सैथ 

#2 ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) अपने करियर को उठाने के लिए

ऑथर्स ऑफ पेन (AOP)
ऑथर्स ऑफ पेन (AOP)

चोट के बाद वापसी करने के बाद से ही ऑथर्स ऑफ पेन (AOP) अभी तक सिर्फ बैकस्टेज में प्रोमो करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन रॉ में उन्होंने ओवेंस पर हमला कर के अपने कमबैक को यादगार बनाने की कोशिश की हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि ये दोनों ही स्टार्स इन रिंग वर्क में काफी ज्यादा सॉलिड है और एक रिंग में जादू कर सकते हैं। ऐसे में अगर वो सैथ के साथ जुड़़ जाते हैं तो उनके पास फैंस को एक बार फिर से अपनी ओर आकर्षित करने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार कीथ ली के बारे में 5 बातें जो आपको जाननी जरुरी है

गौरतलब है कि ऑथर्स ऑफ़ पेन NXT में टैग टीम चैंपियनशिप भी रह चुके हैं।इस दौरान उन्हें येलो ब्रांड के सबसे खतरनाक टैग टीम के रूप में देखा जाता था।

Quick Links