#2 बीच के शो को अच्छा करना
WWE के साथ सबसे बड़ी समस्या थी कि वह शो की शुरुआत और अंत को अच्छे से प्लान करती थी लेकिन हर बार बीच का हिस्सा बोरिंग रहता था। 3 घन्टे का एपिसोड होने से WWE को बीच में बहुत सारे खराब मैच और सैगमेंट डालने पड़ते थे।
रॉ के एपिसोड में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। शो के बीच वाले हिस्सा में हमें न्यू डे बनाम वाइकिंग रेडर्स और समोआ जो के बीच मैच देखने को मिला था और द अंडरटेकर ने भी उस समय एंट्री की थी। इसके अलावा सैथ और बैकी ने बीच में मैच किया था।
शो के मध्य में आर-ट्रुथ और ड्रेक मैवरिक का जबरदस्त सैगमेंट हुआ जिसमें टाइटल चेंज भी हुआ। कुल मिलाकर WWE ने रॉ के एपिसोड में बीच वाले हिस्से को अच्छे तरीके से बुक किया। हालांकि एक-दो सैगमेंट खराब रहे थे लेकिन उन्हें गिना जाए तो भी शो काफी अच्छा रहा।
ये भी पढ़ें:- Raw के एपिसोड में हुई 5 विवादित और अनोखी चीजें