फॉक्स पर प्रसारित हुए स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में जो हुआ वो शायद किसी ने सोचा नहीं था। हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी फ्रंट रो में बैठकर इस एपिसोड का मजा ले रहे थे। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि उनकी कहासुनी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो जाएगी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिगलर को फ्यूरी के ऊपर फेंक दिया था। फ्यूरी गुस्से से रिंग में आ रहे थे लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ लिया। बस यहीं से कहानी की शुरूआत हो गई।
यह भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने की 5 बड़ी वजह
मंडे नाइट रॉ में इसके बाद फ्यूरी आए और दोनों का आमना-सामना हुआ। दोनों एक दूसरे को पीटने के लिए तैयार थे। बैकस्टेज से सुपरस्टार्स ने आकर दोनों को पकड़ा। हालांकि इस दौरान एक्शन नहीं देखने को मिला। अब ये एक्शन क्राउन ज्वेल में देखने को मिलेगा। इन दोनों के मैच का एलान हो गया है।
तो आइए जानते हैं कि क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए टायसन फ्यूरी एक परफेक्ट प्रतिद्वंदी है।
# स्ट्रोमैन टाइटल पिक्चर से बाहर है
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह से टाइटल पिक्चर से बाहर है। और WWE का भी मूड नहीं है कि उन्हें चैंपियन बनाया जाए। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए उन्हें मौका दिया गया था लेकिन वहां वो चैंपियन नहीं बने। ये सभी को पता है कि भविष्य में ब्रॉन स्ट्रोमैन एक गेम चेंजर सुपरस्टार है। और कंपनी भी ये अच्छे से जानती है। टायसन फ्यूरी के साथ इसलिए उन्हें डाला गया है क्योंकि क्राउन ज्वेल तक उनकी ये फ्यूड चलती रहेगी। और उसके बाद सर्वाइवर सीरीज होगा। फिर रोड टू रेसलमेनिया शुरू हो जाएगा। टायसन फ्यूरी के साथ फ्यूड में स्ट्रोमैन को मोमेंटम मिल जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं