Reaons Cody Rhodes vs Randy Orton Should Happen 2025: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। आए दिन उनके दिग्गजों के साथ ड्रीम मैच को लेकर बातें चलती रहती हैं। रैंडी ऑर्टन के साथ भी उनका मुकाबला आगे जाकर होना है। कंपनी ने इसे लेकर प्लान बनाया होगा। साल 2024 अभी तक रोड्स के लिए अच्छा रहा है। आगामी Saturday Night's Main Event में वो अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीना कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE को साल 2025 में रोड्स और ऑर्टन के बीच मैच जरूर कराना चाहिए।
#3 WWE में कोडी रोड्स औऱ रैंडी ऑर्टन के बीच मैच की बातें लंबे समय से चल रही हैं
कोडी रोड्स के गुरु रैंडी ऑर्टन रहे हैं। दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं। कोडी ने ऑर्टन से बहुत कुछ सीखा है। रोड्स ने इस साल WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर टाइटल जीता था। इसके बाद से ही रैंडी के साथ उनके मैच की बातें शुरू हो गई थीं।
WWE को अब इस चीज के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि लंबे समय से बात होने के बावजूद मुकाबला ना होना कहीं ना कहीं गलता है। ऑर्टन भी कई बार रोड्स के टाइटल के ऊपर नज़रें गड़ा चुके हैं। कंपनी को इस लिहाज से दोनों के बीच मुकाबला अगले साल जरूर करा देना चाहिए।
#2 WWE में कोडी रोड्स को एक तगड़े हील के साथ मैच की सख्त जरूरत है
रैंडी ऑर्टन का इतिहास आप सभी जानते हैं। हील के रूप में उन्होंने खूब नाम कमाया। मौजूदा समय में भी उनके हील टर्न का इंतजार फैंस कर रहे हैं। ये काम द वाइपर कभी भी अचानक से कर सकते हैं।
रैंडी के ज्यादातर कोडी के ऊपर हील टर्न लेने के चांस हैं। रोड्स को इस चीज की मौजूदा समय में बहुत जरूरत भी है। उन्हें अभी तक रैंडी जैसा कोई तगड़ा प्रतिद्वंदी नहीं मिला है। उनकी स्टोरीलाइन भी कुछ खास नहीं रही है। WWE को अब ऑर्टन का हील टर्न कराना चाहिए। उसके बाद तुरंत कोडी के साथ उनकी राइवलरी शुरू कर देनी चाहिए। कंपनी को इस काम को अगले साल ही अंजाम दे देना चाहिए।
#1 WWE फैंस का उत्साह कम हो सकता है
किसी भी मुकाबले को बड़ा बनाने में फैंस का बहुत बड़ा रोल रहता है। WWE को ये चीज बहुत अच्छे से पता होगी। WWE यूनिवर्स कोडी और ऑर्टन के ड्रीम मैच को देखने के लिए बेताब है। अगर इसमें देरी की गई तो फिर सभी का उत्साह कम हो सकता है।
WWE को फैंस की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अगले साल कोडी और रैंडी का मैच बुक कर देना चाहिए। दोनों बहुत ही तगड़े सुपरस्टार हैं और अच्छा मैच देने में पूरी तरह सक्षम हैं। इनके मुकाबले से कंपनी को भी काफी फायदा होगा।