# क्यों नहीं होना चाहिए- दोनों की माइक स्किल्स अच्छी नहीं हैं
लैसनर और लैश्ले ऐसे एथलीट हैं जो अपने प्रतिद्वंदी को चंद मिनटों में धूल चटा सकते हैं और उनके पास टैलेंट है इसी कारण उन्हें इस रेसलिंग वर्ल्ड में सफलता मिली है। मगर सबसे बड़ी समस्या इनके साथ यह है कि माइक स्किल्स दोनों की औसत से भी कमजोर हैं।
द बीस्ट को प्रोमो देते हुए कम ही देखा जाता है, इसलिए अच्छे प्रोमो बात ना ही करें तो बेहतर होगा। यही समस्या लैश्ले के साथ भी है।
दोनों के बीच मैच तो अच्छा हो सकता है लेकिन इससे पहले स्टोरीलाइन बिल्ड-अप पर भी ध्यान देना होता है, इसलिए माइक पर इनका बेहतर ना होना फैंस के मन में ऊब की भावना पैदा कर सकता है। हालांकि लैसनर के पास पॉल हेमन हैं किंतु बॉबी इस मामले में अकेले से पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए
Edited by PANKAJ