# क्यों होना चाहिए- मेन इवेंट सीन के हैं हक़दार
जब साल 2018 में बॉबी लैश्ले की WWE में वापसी हुई तो ऐसा लगने लगा था जैसे उनका भविष्य अब सुरक्षित हाथों में है। परंतु धीरे-धीरे चीजें बदलने लगी और लैश्ले एक टॉप-कार्ड सुपरस्टार से बन गए एक मिड-कार्ड रेसलर।
इसी मिड-कार्ड सफ़र के दौरान वो 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने मगर कभी वह रुतबा हासिल नहीं हुआ जिससे वो किसी पीपीवी को हेडलाइन कर सकें। जो दूसरी फ्यूड ना कर पाई वो मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन के साथ स्टोरीलाइन जरुर कर सकती है।
हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन को WWE यूनिवर्स द्वारा काफी सराहना मिल रही थी। यानी यह बात तो साफ़ है कि यह सुपरस्टार मिड-कार्ड डिवीज़न से कहीं अधिक का औदा रखता है, उन्हें बस जरुरत है तो कुछ मौकों की।
यह भी पढ़ें: एडी गुरेरो को याद करते हुए ब्रॉक लैसनर की आँखें हमेशा हो जाती हैं नम