3 बड़े कारण जो बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और लार्स सुलिवन के बीच जरूर होना चाहिए मैच

two absolute monsters

2) सबसे ताकतवर बनने की जंग

Ad
braun strowman

आमतौर पर WWE में ताकतवर रैसलर्स को कमजोर रैसलर्स पर आसान जीत हासिल होती आई है। सबसे फिट होने की लड़ाई तो हमने WWE में बहुत बार देखी है। मगर यहाँ ताकत फिटनेस की नहीं बल्कि ताकत की होगी।

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बहुत सी गाड़ियां पलटाई हैं, और यहाँ तक कि कई टन वज़नी ट्रक को अधर कर दिया था। क्यों न अब मशीनों को छोड़कर उनके सामने उनके जैसे ही ताकतवर रैसलर को रिंग में उतारा जाए। यह तो तय है कि इस मैच में किसी को एकतरफा जीत तो बिल्कुल हासिल नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब रोमन रेंस ने WWE अधिकारियों की धुनाई की

1) एक ऐसी स्टोरी जिससे स्ट्रोमैन और सुलिवन दोनों को होगा फायदा

lars sullivan

ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए वर्ष 2019 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। उन्हें एक बार फिर से टॉप पर पहुँचने के लिए बड़ी और दिलचस्प स्टोरीलाइन की जरूरत है। तो क्यों न लार्स सुलिवन के जरिये स्ट्रोमैन को पुश देने का प्रयास किया जाए।

दूसरी ओर लार्स सुलिवन ने हाल ही में मेन रोस्टर डेब्यू किया है। इसलिए उनके पास खोने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है, किन्तु पाने के लिए बहुत कुछ है। इस फ्यूड से इन दोनों मॉन्स्टर सुपरस्टार्स का करियर संवर सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications