3 कारण क्यों WWE के खूंखार रेसलर Jacob Fatu को Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करना चाहिए

WWE
SmackDown में होगा बड़ा मुकाबला (Photo: X/ @SKWrestling_)

Reasons Jacob Fatu Should Qualify: WWE SmackDown का आगामी एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। जेकब फाटू (Jacob Fatu), ब्रॉन स्ट्रोमैन और डेमियन प्रीस्ट के बीच मेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच होगा। इस मैच में बवाल मचना तय है। आप सभी जानते हैं कि तीनों स्टार्स बढ़िया मैच देने में पूरी सक्षम हैं। फाटू के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी। मौजूदा समय में ताबड़तोड़ एक्शन वो दिखा रहे हैं। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों खूंखार रेसलर जेकब को Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करना चाहिए।

Ad

#3 Elimination Chamber मैच में WWE सुपरस्टार जेकब फाटू मचा सकते हैं तबाही

Ad

जेकब फाटू मॉन्स्टर के रूप में तगड़ा काम कर रहे हैं। उनकी ताकत का सामना करना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है। Elimination Chamber मैच में फाटू जैसे खूंखार रेसलर अगर रहेंगे तो फिर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर होगा।

फाटू अपनी पावर से रिंग में खूब बवाल मचा सकते हैं। उनके एक्शन को देखने को लिए सभी बेताब रहेंगे। कंपनी को उनकी वजह से काफी फायदा हो सकता है। इस वजह से भी Elimination Chamber मैच में उनका क्वालीफाई करना बनता है। सबसे अच्छी बात है कि वो मौजूदा समय में जबरदस्त मोमेंटम में चल रहे हैं।

#2 WWE स्टार जेकब फाटू के आगे जाकर बड़े मैच हो सकते हैं

Ad

Elimination Chamber मैच में जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक और लोगन पॉल भी हिस्सा लेंगे। उम्मीद के मुताबिक सैथ रॉलिंस का नाम भी जल्दी इसमें जुड़ जाएगा। अब सोचिए इतने बड़े स्टार्स के साथ अगर जेकब फाटू की टक्कर होगी तो वहां से फिर कुछ कहानियां जरूर निकलकर सामने आएंगी।

जेकब के इस मुकाबले के जरिए फ्यूचर मैच सेटअप हो सकते हैं। पंक, सीना और मैकइंटायर के साथ उनका मुकाबला आगे जाकर होगा तो मजा आएगा। कहीं ना कहीं इससे फाटू के करियर को भी चार चांद लग सकते हैं।

#1 अच्छे प्रदर्शन के बाद WWE में सोलो सिकोआ के ऊपर टर्न ले सकते हैं जेकब फाटू

Ad

Elimination Chamber मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने से जेकब फाटू को कई चीजों में फायदा मिल सकता है। वो आगे जाकर दावे के साथ सोलो सिकोआ के ऊपर टर्न ले सकते हैं। वहां से फिर दोनों के बीच WWE WrestleMania 41 में बड़ा मैच बुक किया जा सकता है।

पिछले महीने WWE Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का बुरा हाल किया था। उसके बाद से तो वो और भी खतरनाक हो गए हैं। अब उन्हें आगे बढ़ने के लिए सिकोआ की जरूरत शायद नहीं पड़नी चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications