Elimination Chamber Match Participants: WWE इस समय अपने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) है। इसके लिए अभी तक सिर्फ दो मैचों का ऐलान हुआ है और यह दोनों मैच ट्रेडिशनल चैंबर (मेंस और विमेंस) मैच है। इन मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार को रेसलमेनिया (WWE WrestleMania 41) में टॉप चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच के लिए 4-4 सुपरस्टार्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसमें सीएम पंक, जॉन सीना, बेली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं जोकि क्वालीफाई कर चुके हैं। SmackDown और Raw के अगले एपिसोड के लिए दोनों मैचों के लिए बचे हुए दोनों सुपरस्टार्स के नाम भी क्लियर हो जाएंगे। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चैंबर मैच में जगह बना चुके रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं।
Elimination Chamber मैच में इस साल कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स हिस्सा होने वाल हैं
मेंस Elimination Chamber मैच में कौन-कौन से WWE स्टार्स ने क्वालीफाई किया है?
1) जॉन सीना - बिना कोई मैच लड़े ही जगह बनाई।
2) सीएम पंक - Raw में सैमी ज़ेन को शिकस्त दी थी।
3) ड्रू मैकइंटायर - SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच में एलए नाइट और जिमी उसो को हराया था।
4) लोगन पॉल - Raw में रे मिस्टीरियो को हराया था।
5) जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन vs डेमियन प्रीस्ट - SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच का विजेता इस मैच का हिस्सा बनेगा।
6) सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर - Raw में होने वाले इस मैच का विजेता चैंबर मैच का हिस्सा बनेगा।
विमेंस Elimination Chamber मैच ने किन स्टार्स ने जगह बनाई है?
1) लिव मॉर्गन - Raw में इयो स्काई को DQ के जरिए हराया था।
2) बियांका ब्लेयर - SmackDown में पाइपर निवेन को हराया था।
3) एलेक्सा ब्लिस - SmackDown में वापसी करते हुए कैंडिस लेरे को शिकस्त देते हुए क्वालीफाई किया था।
4) बेली - Raw में लायरा वैल्किरिया को हराया था।
5) चेल्सी ग्रीन vs नेओमी - SmackDown में इस मैच के विजेता को चैंबर मैच का टिकट मिलेगा।
6) राकेल रॉड्रिगेज़ vs रॉक्सेन परेज़ - Raw में दोनों स्टार्स के बीच का विजेता इस मैच के लिए क्वालीफाई करेगा।