शार्लेट (Charlotte), बैकी लिंच (Becky Lynch) और साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने एक ही समय पर डब्लू डब्लू ई (WWE) मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इन तीनों ने WWE में विमेंस रेवोल्यूशन की शुरुआत की और फैंस इस बात की मांग करने लगे थे कि महिला सुपरस्टार्स को भी मेंस सुपरस्टार्स के बराबर मौके दिए जाने चाहिए।
पिछले कुछ सालों में हमें विमेंस टैग टीम टाइटल, पहला विमेंस एवोल्यूशन पीपीवी और यहाँ तक कि रेसलमेनिया 35 को विमेंस सुपरस्टार्स ने हेडलाइन किया था। इन दिनों इस बात की मांग उठने लगी है कि WWE में विमेंस डिवीजन के लिए भी एक मिड-कार्ड टाइटल जरूर होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व और मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अमीर होकर भी सस्ती कार चलाते हैं
इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं कि आखिर क्यों WWE में विमेंस डिवीजन को भी मिड-कार्ड टाइटल जरूर मिलना चाहिए।
WWE का विमेंस रोस्टर अब काफी बड़ा हो चुका है
पिछले कुछ सालों में WWE के विमेंस रोस्टर में भी कई नए नाम जुड़ते रहे हैं। रॉ, स्मैकडाउन और NXT को मिलाकर देखा जाए तो WWE में फिलहाल 40 से अधिक महिला रेसलर्स मौजूद हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिंगल्स टाइटल्स पर निर्भर रहकर सभी महिला रेसलर्स को मौका नहीं दिया जा सकता।
संभावनाएं हैं कि आने वाले समय में WWE के विमेंस रोस्टर में और भी नए नामों को जोड़ा जा सकता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सुपरस्टार्स को चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाने के लिए एक मिड-कार्ड टाइटल का होना जरूरी हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WCW स्टार्स से शादी की