Reasons Why Wrestlemania 41 Going To Be Flop: WWE में इस समय WrestleMania 41 की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, मामला थोड़ा फीका लग रहा है। चीजें ठहर गई हैं और मेनिया का उत्साह कम हो गया है। ट्रिपल एच की कुछ गलतियों की वजह से ऐसा हो रहा है। Elimination Chamber में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लिया था। वहां से लगा कि आगे और भी चौंकाने वाले पल देखने को मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों पर नज़र डालेंगे कि क्यों द गेम की बड़ी गलतियों की वजह से WrestleMania 41 'फिसड्डी' साबित होने वाला है।
#3 WWE WrestleMania 41 में होने वाले मेन इवेंट मैचों पर ही सब निर्भर है
WrestleMania 41 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच होगा। जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मुकाबला भी है। इनके अलावा अगर आप मैच कार्ड पर नज़र डालेंगे तो ज्यादा दमदार चीजें दिख नहीं रही हैं। कोई अन्य मुकाबला नहीं है जिसे लेकर फैंस का उत्साह दिख रहा हो।
मेन इवेंट मैचों पर निर्भर रहकर आप इतने बड़े इवेंट में बिल्कुल भी सफलता हासिल नहीं कर सकते हैं। ट्रिपल एच इस गलती से मात खा सकते हैं। अभी तक के मैच कार्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि आगामी मेगा इवेंट फिसड्डी साबित हो सकता है।
#2 WWE WrestleMania 41 के अभी तक टिकट ही नहीं बिके हैं
हाल ही में WrestleTix ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। कहा गया है कि WrestleMania 41 के टिकटों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। ट्रिपल एच ने टिकट भी काफी महंगे किए हैं। यहां से एक चीज और पता चलती है कि मेनिया के लिए फैंस का उत्साह बहुत कम है।
आपको बता दें WrestleMania 22 में सबसे कम टिकट बिके थे। इसके बाद से इस साल ऐसा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहीं ना कहीं ये WWE के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। द गेम के पास अभी भी अपनी गलती सुधारने का थोड़ा वक्त बचा हुआ है। कहीं इसमें देर हो गई तो फिर तगड़ा झटका लग सकता है।
#1 WWE दिग्गज ट्रिपल एच के पास उभरते हुए स्टार्स के लिए कोई प्लान नहीं है
ट्रिपल एच का ध्यान मौजूदा समय में एक-दो स्टोरी के अलावा अन्य किसी पर नहीं है। बुकिंग को लेकर उनके ऊपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। कंपनी में मौजूदा समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो अपने बलबूते पर काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। हालांकि, द गेम को इनकी चिंता नहीं है।
जेकब फाटू, सोलो सिकोआ, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन ब्रेकर और फिन बैलर जैसे उभरते स्टार्स के लिए ट्रिपल एच के पास कोई प्लान नहीं है। हफ्ते दर हफ्ते बस इन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं विमेंस डिवीजन की तो कोई पूछ ही नहीं हो रही है। इन चीजों के देखते हुए कहा जा सकता है कि WrestleMania 41 को ज्यादा खास सफलता नहीं मिलने वाली है।