WrestleMania Ticket Sales Update: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अब बहुत कम समय रह गया है। 19 और 20 अप्रैल को फैंस को जबरदस्त शो देखने को मिलने वाला है। कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। टिकटों की बिक्री नहीं हो पाई है और इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कहीं ना कहीं ये ट्रिपल एच के लिए चिंता का विषय है। उनकी बुकिंग पर भी इस वजह से अब सवाल खड़े होना लाजिमी है। टिकट महंगा करना उनके लिए सिरदर्द बन गया है।
WrestleMania 41 का प्रसारण एलिजायंट स्टेडियम, लास वेगास से होगा। WWE टिकट ब्रिक्री के मामले में काफी निचले स्तर पर इस समय है। WrestleTix की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मौजूदा समय में WrestleMania 22 के बाद किसी मेनिया के लिए सबसे कम टिकट बिक्री हासिल करने के लिए तैयार है। 2006 में WrestleMania 22 का आयोजन हुआ था। आपको बता दें टिकटों की कीमत काफी महंगी है, जिस वजह से फैंस के लिए ये शो देखना मुश्किल हो गया है।
एलीगेंट स्टेडियम की क्षमता 65 हजार की है। पिछले साल मेनिया में कुल 1 लाख 20 हजार दर्शक मौजूद थे, जो एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इस बार का आंकड़ा काफी नीचे रहने वाला है। इसका एक कारण और भी है कि मैच कार्ड ज्यादा खास नहीं है। दो दिन के इस इवेंट में कुछ ही मैच देखने लायक होने वाले हैं। ट्रिपल एच द्वारा तगड़ी बुकिंग भी नहीं की गई है। कुछ स्टोरीलाइन का बिल्डअप तो बहुत ही बेकार चल रहा है।
WWE WrestleMania 41 के बाद होने वाले इवेंट को भी झटका
WrestleMania 41 के बाद चार दिन का एक खास इवेंट भी रखा गया है, जिसमें फैंस टिकट लेकर कुछ स्टार्स से मिल सकते हैं। सभी को सुपरस्टार्स के साथ पार्टी करने का मौका भी मिलेगा। हालांकि, इसके लिए भी टिकटों की कीमत WWE ने बहुत ज्यादा रखी है। इस वजह से बिक्री में बहुत गिरावट आ गई है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो इस बार कंपनी को बड़ा नुकसान होने वाला है। समय रहते हुए इसमें सुधार करने की सख्त जरूरत है।