3 कारणों से WWE Royal Rumble 2024 के लिए Roman Reigns के फैटल-4-वे चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया

wwe roman reigns royal rumble fatal 4 way match
wwe roman reigns royal rumble fatal 4 way match

WWE: WWE Royal Rumble 2024 का बिल्ड-अप दिलचस्प बनता जा रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की बात करें तो रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जो नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ है। इसी शो में SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस (Nick Aldis) ने आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया है।

इस घोषणा के अनुसार अब रोमन रेंस को रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के खिलाफ फैटल-4-वे मैच में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे Royal Rumble 2024 में फैटल-4-वे मैच का ऐलान किया गया है।

#)आखिरकार WWE में अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं Roman Reigns

रोमन रेंस Payback 2020 से ही चैंपियन बने हुए हैं और अभी तक कई दिग्गजों को मात दे चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 40 में उनके टाइटल रन को समाप्त किया जा सकता है, लेकिन Royal Rumble 2024 के लिए फैटल-4-वे मैच का ऐलान होने से स्थिति काफी बदली हुई नज़र आने लगी है।

रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स की गिनती दिग्गजों में की जाती है, वहीं एलए नाइट 2023 में कंपनी के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक रहे थे। मैच में 3 टॉप लेवल के चैलेंजर्स को शामिल किया जाना कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि कंपनी Royal Rumble 2024 में ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन को समाप्त करने का प्लान बना सकती है। इस मैच में बिना पिन हुए भी रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार सकते हैं।

#)WWE WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस को बेहतर मोमेंटम देने के लिए

जैसे-जैसे WrestleMania 40 पास आ रहा है वैसे रोमन रेंस के टाइटल ड्रॉप करने की खबरें तूल पकड़ने लगी है। खैर रेंस इस साल के सबसे बड़े शो में चैंपियनशिप हारें या ना, लेकिन इतना जरूर है कि 2024 के मेनिया में उनका मुकाबला आइकॉनिक रहने वाला है जिसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

द रॉक के वापस आने से उम्मीद बढ़ गई है कि वो WrestleMania 40 में रोमन रेंस से भिड़ सकते हैं। संभव है कि द रॉक के खिलाफ मैच से पूर्व अच्छा मोमेंटम देने के लिए Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस को कई नामी सुपरस्टार्स के साथ मल्टी-मैन मैच के लिए बुक किया गया है।

#)WWE Royal Rumble 2024 में सरप्राइज एलिमेंट जोड़ने के लिए

काफी लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस का रैंडी ऑर्टन के साथ मैच हो सकता है, इसलिए फैटल-4-वे मैच की घोषणा फैंस के लिए चौंकाने वाली साबित हुई है। वहीं एक अन्य कारण ये भी हो सकता है कि कंपनी ने Royal Rumble 2024 में बड़े स्टार्स और ज्यादा स्टार पावर शामिल करने की कोशिश की है।

वहीं फैटल-4-वे मैच के होने से WWE यूनिवर्स के लिए ये भी बड़ा सवाल बना होगा कि रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड कर पाएंगे या नहीं। मैच का परिणाम काफी चौंकाने वाला रह सकता है, इसलिए बड़े सुपरस्टार्स से सुसज्जित इस इवेंट के लिए टिकटों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now