3 कारण क्यों WWE दिग्गज Cody Rhodes को इस साल मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए

Ujjaval
WWE Royal Rumble मैच जीतने के लिए कोडी रोड्स बड़े दावेदार हैं
WWE Royal Rumble मैच जीतने के लिए कोडी रोड्स बड़े दावेदार हैं

Cody Rhodes: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) इवेंट अब कुछ दिनों दूर है। इस शो के लिए काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है और मेंस Royal Rumble मैच पर बहुत लोगों का ध्यान है। इस मैच के लिए कई बड़े नामों की एंट्री का ऐलान हो गया है। मुकाबले में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी हिस्सा लेने वाले हैं।

कोडी रोड्स इस मैच में जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। कुछ कारणों से लगता है कि अमेरिकन नाईटमेयर को ही इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WWE दिग्गज कोडी रोड्स को 2024 का मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए।

3- WWE Royal Rumble 2024 मैच जीतकर Cody Rhodes खुद को टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित कर पाएंगे

youtube-cover

WWE में ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले हैं। रोमन रेंस भी पार्ट-टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं। इसी के चलते अब WWE को टॉप फेस के रूप में एक रिप्लेसमेंट की जरूरत है। कोडी रोड्स उसी राह पर थे लेकिन सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन वापस आ गए। इसी बीच टॉप बेबीफेस स्टार ड्रू मैकइंटायर का भी हील टर्न हो गया।

दोनों ही दिग्गज बेबीफेस के तौर पर नज़र आ रहे हैं। इसी के बाद से रोड्स पर से फैंस का ध्यान थोड़ा कम हो गया। इसी के चलते कोडी रोड्स को अब खुद को टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित करने की जरूरत है। इसी के चलते उन्हें Royal Rumble 2024 मैच जीतना चाहिए। इससे यह चीज़ क्लियर हो जाएगी कि दिग्गजों की वापसी के बावजूद अभी भी कोडी का कद कम नहीं हुआ है।

2- Cody Rhodes का WWE में पिछले एक साल के अंदर प्रदर्शन तगड़ा रहा है

youtube-cover

कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच जीता था और इसके बाद उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। WrestleMania में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार के बावजूद उन्हें ताकतवर दिखाया गया। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी उन्हें 2 जीत मिली। उन्होंने जजमेंट डे के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन किया।

Survivor Series: WarGames मैच में रोड्स ने अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाकर मोमेंटम हासिल किया। रोड्स ने जे उसो के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स पर भी कब्जा किया था। उन्होंने नाकामुरा पर भी बड़ी जीत दर्ज की। देखा जाए तो पिछले एक साल में रोड्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और इसी के चलते उन्हें कंपनी द्वारा Royal Rumble 2024 मैच में जीत दर्ज करने के लिए बुक किया जाना चाहिए। इससे रोड्स अपना मोमेंटम जारी रख पाएंगे।

1- WWE में Roman Reigns के खिलाफ Cody Rhodes की स्टोरी खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका Royal Rumble जीत होगी

youtube-cover

कोडी रोड्स ने पिछले साल Royal Rumble मैच जीता और इसके बाद उन्होंने WrestleMania 39 में कहानी खत्म करने की कोशिश की लेकिन इंटरफेरेंस के कारण उनकी हार हुई। रोड्स ने इसके बाद साफ कर दिया था कि वो रोमन रेंस से बदला लेंगे लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है।

कोडी रोड्स को अगर रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच चाहिए, तो इसे पाने के लिए Royal Rumble मैच में जीत काफी अच्छी चीज़ होगी। इसके बाद वो सीधा रोमन रेंस को लड़ने के लिए चुनौती दे सकते हैं और आखिर WrestleMania 40 में रोमन के खिलाफ दोबारा उनका मैच हो सकता है। वो यहां अपनी कहानी खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now