3 कारण क्यों WWE दिग्गज Roman Reigns 2025 में मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनेंगे

WWE Royal Rumble मैच के लिए रोमन रेंस के नाम का हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)
WWE Royal Rumble मैच के लिए रोमन रेंस के नाम का हुआ ऐलान (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns Entering Royal Rumble Match: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) मैच में नजर आएंगे। इसकी घोषणा पॉल हेमन ने हालिया SmackDown एपिसोड की शुरूआत में की थी। रोमन रेंस ने कुल छह बार Royal Rumble मैच में एंट्री की है और केवल 2015 में इसको जीतने में कामयाब रहे थे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE दिग्गज रोमन रेंस 2025 में मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा होंगे।

#3 रोमन रेंस आखिरी बार 2020 में WWE Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे

WWE Royal Rumble मैच को जीतने वाले रेसलर की किस्मत बदल जाती है। इसको जीतने वाला सुपरस्टार WrestleMania में एक टाइटल मैच का हिस्सा हो जाता था और अक्सर मेन इवेंट में परफॉर्म करता है। रोमन रेंस ने आखिरी बार 2020 में हुए Royal Rumble मैच में हिस्सा लिया था। इसको ड्रू मैकइंटायर ने जीता था। अब चूंकि असली ट्राइबल चीफ इस मैच का हिस्सा हैं तो उससे उनके पास विरोधियों को हराकर अपने सपने को पूरा करने का मौका होगा। रोमन इतने साल से रंबल मैच का हिस्सा नहीं बनेथे, इसी वजह से उन्होंने बड़ा फैसला किया।

#2 रोमन रेंस WWE Royal Rumble मैच जीतकर चैंपियनशिप मैच पाने का प्रयास कर सकते हैं

रोमन रेंस WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे। उन्होंने Bad Blood 2024 में अपने टैग टीम मैच के बिल्डअप के दौरान द अमेरिकन नाइटमेयर को कहा था कि जब उनकी द ब्लडलाइन के साथ स्टोरी खत्म हो जाएगी, तो वह उनकी चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करेंगे। अब Royal Rumble मैच का हिस्सा बनकर वह इस सपने को पूरा करने के एक कदम दूर हो सकते हैं। 2015 में आखिरी बार Royal Rumble मैच जीतने वाले रोमन रेंस फिर से इतिहास दोहराना और चैंपियन बनना चाहेंगे।

#1 रोमन रेंस के पास अभी कोई और स्टोरीलाइन नहीं है

रोमन रेंस ने WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराकर मैच और उला फाला जीत ली थी। अब चूंकि कंपनी शायद कुछ समय के लिए असली ट्राइबल चीफ को इस स्टोरी से दूर करना चाहती है इसलिए WWE ने उन्हें Royal Rumble मैच का हिस्सा बनाया है। वैसे भी अगर रोमन रेंस अपने साथी रेसलर्स को हरा देंगे तो उससे उनके असली ट्राइबल चीफ के किरदार और पद को लाभ मिलेगा। इस मैच के दौरान अगर बाकी के द ब्लडलाइन मेंबर्स भी उनकी मदद करते हैं, तो उससे उनके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications