3 कारण क्यों WWE दिग्गज The Undertaker को 2025 के Royal Rumble मैच द्वारा रिंग में वापसी करनी चाहिए

Ujjaval
द अंडरटेकर क्या रिंग में वापसी करेंगे? (Photo: WWE.com)
द अंडरटेकर क्या रिंग में वापसी करेंगे? (Photo: WWE.com)

Reasons Undertaker Should Return Royal Rumble: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो WWE में रहते हुए काफी सफल रहे और उनका रेसलिंग करियर 30 साल लंबा रहा। रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में द अंडरटेकर ने अपना आखिरी मैच लड़ा और फिर उन्होंने रिटायर होने का फैसला किया। डेडमैन अभी भी रिटायर हैं लेकिन वो एक और मैच के लिए वापस आ सकते हैं।

Royal Rumble 2025 इवेंट करीब है। यहां पर मेंस रंबल मैच के धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है क्योंकि कई बड़े स्टार्स मुकाबले में जगह बनाने वाले हैं। कई बार देखा गया है कि दिग्गजों ने Royal Rumble मैच में वापसी करके फैंस को सरप्राइज किया। द अंडरटेकर भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं और कुछ कारणों से लगता है कि उनके वापस आने का पूरी तरह से सेंस बनेगा। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WWE दिग्गज द अंडरटेकर को 2025 के Royal Rumble मैच द्वारा रिंग में वापसी करनी चाहिए।

3- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने एक और मैच लड़ने की इच्छा जताई है

द अंडरटेकर ने भले ही अपना आखिरी मैच लगभग 5 साल पहले लड़ा था लेकिन अभी वो रिंग में वापस आना चाहते हैं। टेकर ने अलग-अलग इंटरव्यू में बताया कि अभी उनके अंदर एक और मैच लड़ने की क्षमता बची हुई है। अंडरटेकर की उम्र 59 साल है और अभी भी वो रिंग में वापसी का मन रख रहे हैं। इस बात से पता चलता है कि उनके अंदर रेसलिंग करने की कितनी इच्छा है। यही बात है कि उन्होंने मन में रिटायरमेंट से बाहर आकर मैच लड़ने की बात नहीं रखी है।

उन्होंने यह चीज फैंस के सामने रखी है। ऐसे में अंडरटेकर ने फैंस का उत्साह भी बढ़ा था। यही कारण है कि अब द फिनॉम को अपनी इच्छा पूरी करनी चाहिए और रिंग में एक आखिरी मैच के लिए वापस आना चाहिए। Royal Rumble बड़े-बड़े रिटर्न के लिए जाना जाता है और इसी वजह से यही उनके दोबारा रिंग में नज़र आने के लिए सही विकल्प होगा।

2- WWE दिग्गज द अंडरटेकर की Royal Rumble मैच में इंजरी का चांस कम होगा

द अंडरटेकर की उम्र काफी ज्यादा हो गई है और इतनी उम्र में सिंगल्स मैच लड़ना बेहद मुश्किल है। सिंगल्स मैचों में फैंस का फोकस काफी ज्यादा होता है। इसी वजह से दिग्गज अगर कोई गलती करते हैं, फैंस के सामने यह आसानी से उजागर हो जाएगी। बोच के कारण उनका रिटर्न खराब हो सकता। इसी वजह से उन्हें अगर रिंग में वापसी करनी है, तो फिर सिंगल्स मैच नहीं लड़ना चाहिए। Royal Rumble इसी वजह से अच्छा विकल्प होगा।

अंडरटेकर अगर वापस आते हैं, तो फिर रंबल मैच के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स होंगे और ऐसे में वो आसानी से उन सभी स्टार्स के तालमेल दिखाकर अच्छे मूव्स का प्रदर्शन कर पाएंगे। अंडरटेकर थकेंगे नहीं और इससे उनका रिटर्न एकदम स्मूथ लगेगा। वैसे भी अंडरटेकर अपने रेसलिंग करियर के आखिरी कुछ सालों में काफी स्लो हो गए थे और उनसे बहुत बोच भी हुआ करते थे। Royal Rumble मैच द्वारा रिंग में वापसी करने से उनसे बोच होने के चांस कम हो जाएंगे।

1- WWE फैंस के सामने आखिरी बार मैच लड़ने के लिए अंडरटेकर को आना चाहिए

द अंडरटेकर का WWE करियर ऐतिहासिक रहा और फैंस हमेशा ही उनसे कनेक्ट करते आए हैं। इसी वजह से जब भी फिनॉम रिंग में आते थे, तो फैंस द्वारा उन्हें तगड़ा रिएक्शन मिलता था। टेकर आज भी रिंग में अपीयरेंस देने आते हैं, तो सभी की नज़र सिर्फ उनपर ही होती है। हालांकि, 30 साल लंबे WWE करियर में लगातार फैंस का मनोरंजन करने के बावजूद अंडरटेकर को फैंस के सामने आखिरी मैच लड़ने का चांस नहीं मिला।

यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज थी। इसके साथ ही अंडरटेकर की रिटायरमेंट सेरेमनी भी फैंस के बीच नहीं, बल्कि थंडरडोम में हुई थी। इसी वजह से अंडरटेकर को एक मैच के लिए वापस आना चाहिए। फैंस अब लगातार शोज़ का हिस्सा बनते हैं और ऐसे में टेकर एक आखिरी बार फैंस के बीच आकर लड़ सकते हैं और अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। इसी वजह से उन्हें Royal Rumble मैच में आना चाहिए। यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications