1- WWE को WrestleMania में ब्रॉक लैसनर की जरूरत नहीं है: लैसनर की अनुपस्थिति से नए स्टार्स को फायदा होगा
WWE की ब्रॉक लैसनर पर हद से ज्यादा निर्भरता की वजह से कंपनी कई युवा टैलेंट्स को बड़ा सुपरस्टार बनाने से चूक गई है। हालांकि, इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि लैसनर ने नए स्टार बनाने में मदद नहीं की है लेकिन उनके पार्ट टाइम चैंपियन रोल की वजह से कई दूसरे स्टार्स को स्क्रीन पर पर्याप्त समय बिताने का मौका नहीं मिल पाया है।
इस वक्त WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी करने के बजाए बिग ई और एलिस्टर ब्लैक जैसे सुपरस्टार्स को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए और लैसनर की अनुपस्थिति में इन सुपरस्टार्स को लाइमलाइट में आने का मौका देना चाहिए ताकि ये सुपरस्टार्स फैंस के सामने खुद को साबित कर पाए।
2- WWE को WrestleMania 37 को बिल्ड करने के लिए ब्रॉक लैसनर की जरूरत है
WWE का यह मानना है कि केवल बड़े सुपरस्टार्स रेटिंग में इजाफा कर सकते हैं इसलिए इन दिनों युवा टैलेंट्स को मौके मिलना कम हो गए हैं। अफवाहों की माने तो WWE WrestleMania 37 के लिए कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी चाहती है और संभावना है कि इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर भी शामिल हो सकते हैं।
इस वक्त WWE को WrestleMania 37 को हाइप करने के लिए ब्रॉक लैसनर जैसे मेनस्ट्रीम सुपरस्टार की जरूरत है और अगर वह शोज ऑफ शोज में मैच लड़ने के लिए वापसी करते हैं तो उनके वापसी से निश्चय ही WWE की रेटिंग काफी बढ़ जाएगी।