2- WWE को ब्रॉक लैसनर की जरूरत नहीं है: इस वक्त लैसनर के लिए बढ़िया प्रतिदंद्वी मौजूद नहीं है
ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania के लिए WWE के पास ब्रॉक लैसनर के लिए कोई बढ़िया प्रतिदंद्वी मौजूद नहीं है। WWE पहले ही शोज ऑफ शोज में लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस, सैथ राॅलिंस, ट्रिपल एच और ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के साथ करा चुकी है।
इस वक्त WWE के पास बीस्ट इंकार्नेट के लिए केवल रिडल और बॉबी लैश्ले ही मौजूद नहीं है, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स से ही लैसनर का मुकाबला नहीं कराना चाहती है। यही कारण है कि कंपनी को इस साल शोज ऑफ शोज के लिए लैसनर की कोई जरूरत नहीं है।
3- WWE ब्रॉक लैसनर का इस्तेमाल कर WrestleMania 37 में बड़ा स्टार बना सकती है
यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE को कई बार नए स्टार्स बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और ब्रॉक लैसनर की मदद से उनके लिए यह काम आसान हो सकता है। ब्रॉक लैसनर पहले भी शोज ऑफ शोज में ड्रू मैकइंटायर, सैथ राॅलिंस जैसे नए स्टार तैयार कर चुके हैं।
ब्रॉक लैसनर के WrestleMania में हुए सभी मैच ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं और इस साल WWE को लैसनर की वापसी कराते हुए उनका मुकाबला किसी नए सुपरस्टार से कराना चाहिए। इस प्रकार कंपनी न केवल एक नया स्टार बना सकती है बल्कि लैसनर की वापसी से WWE की रेटिंग में इजाफा हो सकता है।