WWE: WWE में समय-समय पर नए और उभरते हुए रेसलर्स को पुश देने का काम किया जाता रहा है क्योंकि स्टोरीलाइंस इसी तरीके से दिलचस्प बनी रहती हैं। मौजूदा समय में रोस्टर में कई भारतीय रेसलर्स भी काम कर रहे हैं, लेकिन वो काफी समय से संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
वीर महान, जिंदर महल और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा को काफी समय से टीवी पर नहीं देखा गया है। हाल ही में भारत में Superstar Spectacle नाम के इवेंट का आयोजन करवाया गया था, उसके बावजूद भारतीय रेसलर्स को पुश ना दिया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इस आर्टिकल में आइए उन 3 कारणों के बारे में जानते हैं, जिनसे WWE इस समय किसी भारतीय रेसलर को पुश नहीं दे रही है।
#)WWE में अभी अन्य टीम और रेसलर्स का डॉमिनेंस काफी ज्यादा है
जिंदर महल, वीर महान और सौरव गुर्जर कई महीनों से एक टीम, द इंडस शेर के रूप में काम करते आ रहे हैं। टैग टीम रोस्टर की बात करें तो अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल्स अभी कोडी रोड्स और जे उसो की हाई-प्रोफाइल टीम के पास हैं। उनके अलावा द जजमेंट डे, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस समेत अन्य टीमों के होते किसी अन्य जोड़ी का यहां सफलता प्राप्त करना आसान नहीं है।
Raw रोस्टर की बात करें तो जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा की टीम, DIY का रियूनियन भी बहुत करीब है। ऐसे में द इंडस शेर को इस डिवीजन में जीरो लेवल से शुरुआत करनी पड़ेगी, शायद यही कारण है कि इस समय इस भारतीय को पुश नहीं दिया जा रहा है।
#)Royal Rumble से एक नए सीजन की शुरुआत होगी
आमतौर पर WWE में Royal Rumble से एक नए सीजन की शुरुआत होती है, जहां अगले कुछ महीनों तक WrestleMania स्टोरीलाइंस को बिल्ड करने का काम किया जाता है। अब 2024 Royal Rumble भी ज्यादा दूर नहीं है, जहां जाहिर तौर पर कुछ रेसलर्स और टीमों को नई शुरुआत देने की कोशिश की जाएगी।
वीर महान और सांगा तगड़े रेसलर्स हैं, इसलिए संभव है कि वो मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेकर सिंगल्स रेसलर्स बनने की नींव रख सकते हैं। इसके अलावा उनका एक बड़ी हील टीम के रूप में उभर कर सामने आना भी संभव है। चूंकि इस समय अधिकतर स्टोरीलाइंस की दिशा पहले से तय है, इसलिए उनमें भारतीय सुपरस्टार्स या किसी अन्य रेसलर को जोड़ा जाना सही नहीं होगा।
#)क्रिएटिव टीम के पास शायद उनके लिए कोई प्लान नहीं है
WWE में किसी सुपरस्टार का पुश इसी बात पर निर्भर करता है कि क्रिएटिव टीम ने उनके लिए कितने अच्छे प्लान बनाए हैं। WrestleMania 39 के बाद जब द इंडस शेर को Raw में ड्राफ्ट किया गया तब कहा गया था कि क्रिएटिव टीम ने वीर और सांगा को एक टीम के तौर पर आगे ले जाने का प्लान बनाया है, वहीं जिंदर महल उनके मैनेजर की भूमिका निभा रहे होंगे।
दुर्भाग्यवश ये प्लान ज्यादा कारगर नहीं रहा है। ऐसा कहा जा सकता है कि इन भारतीय रेसलर्स को एक नई दिशा देने के लिए शायद क्रिएटिव टीम नए प्लान बनाने की कोशिश कर रही है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि कंपनी आखिर कब भारतीय फैंस के फेवरेट सुपरस्टार्स को पुश देने का प्लान बनाती है।