3 कारण जिनके आधार पर WWE Raw लगातार फैंस को निराश ही कर रहा है 

कारण जिनके आधार पर WWE Raw का प्रदर्शन कमतर हो रहा है
कारण जिनके आधार पर WWE Raw का प्रदर्शन कमतर हो रहा है

#1 एक कहानी को बेवजह लंबा चलाना

एक रेसलर या टैग टीम को टाइटल हारने के बाद एक बार ही रीमैच दिया जा सकता है लेकिन अगर वो कहानी बेवजह ही आगे बढ़ाई जा रही हो तो ऐसे में फैंस का नाराज होना लाजमी है। ऐसी कई टैग टीम्स एवं सिंगल्स रेसलर हैं जो बेहद अच्छा काम करते हैं और वो इन मौकों की तलाश में रहते हैं।

जब ऐसा नहीं होता है तो फैंस शो को देखना बंद कर देते हैं जिसकी वजह से रेटिंग्स पर खासा असर पड़ता है। WWE को ये बात समझनी होगी और ऐसा शो करना होगा जहाँ अच्छे रेसलर्स को मौके और बेवजह की कहानियों को मौके ना मिलें। इससे WWE Raw के प्रति लोगों का विश्वास और एंटरटेनमेंट के लिए रुझान देखने को मिलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now