CM Punk: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि वो रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। पंक के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी रही थी। इसके बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड को लेकर एक और बड़ी घोषणा सामने आई।
वो 26 दिसंबर और 30 दिसंबर 2023 को होने वाले लाइव इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना करने वाले हैं। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि पंक टीवी के बजाय लाइव इवेंट में वापसी के बाद अपना पहला सिंगल्स मैच क्यों लड़ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सीएम पंक का वापसी के बाद पहला मैच टीवी के बजाय लाइव इवेंट में हो रहा है।
3- CM Punk ने काफी समय से मैच नहीं लड़ा है, सीधा WWE टीवी पर आने से बोच हो सकते हैं
सीएम पंक ने कई महीनों से मैच नहीं लड़ा है। फैंस उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं। इन सभी चीज़ों के बावजूद इन-रिंग एक्शन से दूर रहने के कारण कई बार मोमेंटम पर फर्क पड़ता है। मैच में बोच और गलतियां होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसी के चलते पंक का मैच संभावित तौर पर लाइव इवेंट में बुक किया है। बेस्ट इन द वर्ल्ड कुछ मैच लड़कर रिंग रस्ट दूर कर सकते हैं।
सीएम पंक को अगर सीधा रिंग में टीवी पर लाया जाता, तो उनके मैच की ओर ज्यादा लोग आकर्षित होते। ऐसे में अगर बोच हो जाते, तो फिर उन्हें लेकर हाइप खत्म हो जाती। इसी के चलते पंक को लाइव इवेंट में बुक करके तैयार किया जा रहा है। इसके बाद वो टीवी पर आकर अच्छा काम कर सकते हैं।
2- WWE टीवी पर प्रेजेंटेशन को अच्छी बनाने के लिए
सीएम पंक को WWE में लड़े हुए काफी समय हो गया है। वो AEW का हिस्सा रहे थे लेकिन उनकी प्रेजेंटेशन वहां थोड़ी अलग थी। रेसलिंग के साथ ही हर सुपरस्टार की एंट्रेंस, पोशाक और मूव्स सेट का भी अहम किरदार रहता है। WWE को पंक को इस चीज़ के लिए तैयार करना होगा। इसी के चलते उन्हें सीधा टीवी पर मैच के लिए नहीं लाया जा रहा है।
सीएम पंक लाइव इवेंट्स के दौरान अपनी एंट्रेंस समेत अन्य चीज़ों की तैयार कर पाएंगे। इसके बाद उन्हें टीवी पर उतनी दिक्कत नहीं आएगी और वो आसानी से खुद को ज्यादा प्रभावशाली दिखा पाएंगे। WWE को लाइव इवेंट्स में पंक को लाने से पता चल जाएगा कि उनकी टीवी पर इन-रिंग वापसी में क्या सुधार किया जा सकता है।
1- कुछ मैचों में जीत दर्ज करके WWE दिग्गज सीएम पंक का आत्मविश्वास बढ़ जाएगा
WWE में आने से पहले सीएम पंक के लिए पिछले कुछ महीने काफी निराशाजनक रहे थे। AEW से निकाला जाना एक बड़ी चीज़ थी और अब उनकी दोबारा WWE में वापसी हुई है। पंक में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी जरुरी होगी। इसी के चलते सीएम पंक को सीधा टीवी पर मैच के लिए बुक करना एक अच्छा फैसला नहीं रहता।
सीएम पंक कुछ मैच लड़ते हुए उनमें जीत दर्ज कर सकते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ जाएगा और इसके बाद मैचों में उनके प्रदर्शन में जरूर सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। इसी के चलते संभावित तौर पर सीएम पंक को टीवी पर बुक करने के बजाय पहले लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच दिया जा रहा है।