3 कारण क्यों WWE को John Cena और AJ Styles vs Solo Sikoa और Jimmy Uso टैग टीम मैच जरूर बुक करना चाहिए?

wwe tag team match john cena
एजे टाइल्स और जॉन सीना की टीम धमाल मचा सकती है

WWE: जॉन सीना (John Cena) इन दिनों WWE में नियमित रूप से नज़र आ रहे हैं और स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में उन्हें सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो के साथ अटैकिंग सैगमेंट में देखा गया था। उसी सैगमेंट में जॉन के पुराने दुश्मन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने उनके बचाव में एंट्री ली थी।

Ad

इससे संकेत मिले हैं कि बहुत जल्द एक धमाकेदार टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों के बारे में आपको बताएंगे, जिनसे John Cena और एजे स्टाइल्स vs सोलो सिकोआ और जिमी उसो टैग टीम मैच जरूर होना चाहिए।

1) WWE में John Cena के साथ टीम बनाने से AJ Styles को अच्छा मोमेंटम मिल पाएगा

Ad

ये बात जगजाहिर है कि इन दिनों एजे स्टाइल्स को रोमन रेंस के अगले चैलेंजर के रूप में बिल्ड किया जा रहा है। स्टाइल्स अभी तक सिंगल्स मैचों में जिमी उसो और सोलो सिकोआ से भिड़ चुके हैं। वहीं उनका बीते हफ्ते SmackDown में एंट्री लेकर जिमी और सिकोआ पर अटैक करना भी उन्हें ट्राइबल चीफ के अगले चैलेंजर के रूप में हाइप कर रहा था।

ऐसी स्थिति में 16 बार के WWE चैंपियन John Cena के साथ टीम बनाकर काम करने से संभव ही स्टाइल्स अच्छी लय हासिल कर सकते हैं। वैसे भी द चैम्प पिछले काफी समय से अन्य रेसलर्स को मजबूत दिखाने का काम करते आए हैं और अब द फिनॉमिनल वन भी उनका साथ पाकर अच्छा मोमेंटम हासिल कर पाएंगे।

2) ये टैग टीम मैच जिमी उसो की परीक्षा के समान होगा

Ad

बीते सप्ताह SmackDown में चाहे सोलो सिकोआ ने जिमी उसो को जॉन सीना के एटीट्यूड एडजस्टमेंट का शिकार बनने से बचा लिया हो। मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो पूर्ण रूप से द ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए हैं। वो जिमी ही थे जिन्होंने WWE Night of Champions 2023 में रोमन रेंस को धोखा देकर उन्हें सुपरकिक लगाई थी।

ट्राइबल चीफ अभी तक उस धोखे को भूले नहीं होंगे। इसलिए कहा जा सकता है कि रोमन, जिमी को दोबारा अपने साथ लाने से पहले उनकी परीक्षा ले सकते हैं। अब अगर जिमी, सिकोआ के साथ मिलकर जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के साथ संभावित टैग टीम मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाए तभी शायद उनकी द ब्लडलाइन में वापसी के चांस बढ़ सकते हैं अथवा नहीं।

3) 2 दिग्गजों के साथ रिंग शेयर करने से सोलो सिकोआ को फायदा होगा

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अभी ब्रेक पर चल रहे हैं और उनकी गैरमौजूदगी में द ब्लडलाइन के वर्चस्व को कायम रखने की जिम्मेदारी सोलो सिकोआ पर है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि वो जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के खिलाफ टैग टीम मैच में द ब्लडलाइन को लीड कर रहे होंगे।

हालांकि मैच में जिमी उसो की भूमिका भी अहम होगी, मगर यहां चीज़ें सिकोआ के हिसाब से होंगी क्योंकि जिमी के पास अभी कोई अधिकार नहीं है कि वो द ब्लडलाइन से जुड़े फैसले खुद लें। इस तरह की स्थिति में जॉन और स्टाइल्स जैसे दिग्गजों के साथ सिकोआ का आमना-सामना होना ना केवल फैंस के अंदर रोमांच भर रहा होगा बल्कि ये मैच सिकोआ को एक सिंगल्स परफॉर्मर के रूप में फायदा भी पहुंचा रहा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications