3 कारणों से WWE में Randy Orton vs Rhea Ripley मैच जरूर होना चाहिए

randy orton vs rhea ripley wwe
क्या WWE में रैंडी ऑर्टन vs रिया रिप्ली मैच होना चाहिए?

Randy Orton: रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने कुछ ही दिनों पहले WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की है। करीब 18 महीनों के बाद हुई उनकी वापसी को फैंस ने खूब पसंद किया है। वहीं रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में भी उनके प्रोमो को क्राउड ने खूब चीयर किया, लेकिन इस बीच रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने इंटरफेयर कर इस सैगमेंट में रोमांच भर दिया था।

इस सैगमेंट में रिप्ली ने द वाइपर पर तंज कसे और चेतावनी देते हुए कहा कि उन्होंने द जजमेंट डे को अपना दुश्मन बनाकर गलती कर दी है। WWE में पहले भी इंटरजेंडर मैच होते रहे हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों से आपको अवगत कराएंगे जिनसे Randy Orton vs रिया रिप्ली मैच जरूर होना चाहिए।

#)WWE में Randy Orton पहले भी फीमेल रेसलर्स से मैच लड़ चुके हैं

Randy Orton WWE के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनके लिए फीमेल रेसलर्स के खिलाफ मैच लड़ना कोई नई बात नहीं है। आपको याद दिला दें कि जब ऑर्टन की स्टोरीलाइन द फीन्ड से चल रही थी, तब फीन्ड के ब्रेक पर जाने के बाद उनकी साथी एलेक्सा ब्लिस ने द वाइपर के साथ रिंग शेयर की थी। Fastlane 2021 में द फीन्ड ने वापसी करते हुए ब्लिस को जीत दिलाने में मदद की थी।

इसके अलावा 2006 में उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस के साथ भी रिंग शेयर की थी। रैंडी ने ऐज और लीटा के साथ टीम बनाकर ट्रिश, जॉन सीना और कार्लिटो का सामना किया था। वहीं 2019 मेंस Royal Rumble मैच में ऑर्टन द्वारा नाया जैक्स को लगाए गए RKO को भला कैसे भुलाया जा सकता है। ऑर्टन को फीमेल रेसलर्स के साथ रिंग शेयर करने का काफी अनुभव है और यही अनुभव उनके रिया रिप्ली के साथ मैच को भी यादगार बना सकता है।

#)WWE Raw को एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो द जजमेंट डे को घुटनों पर ला सके

WWE में एक समय था जब द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स के पास कोई ना कोई चैंपियनशिप बेल्ट हुआ करती थी। ब्लडलाइन ने SmackDown रोस्टर को डॉमिनेट किया था, उसी तरह Raw रोस्टर में द जजमेंट डे ने अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। इस समय जेडी मैकडॉना को छोड़कर टीम के सभी मेंबर्स चैंपियन हैं।

रिया रिप्ली अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से बेबीफेस सुपरस्टार्स के सामने मुश्किलें खड़ी करती आई हैं। रेड ब्रांड को एक ऐसे सुपरस्टार की जरूरत है जो इस हील टीम को घुटनों पर ला सके। चूंकि रिया रिप्ली को द जजमेंट डे की लीडर के रूप में पेश किया जाता रहा है, इसलिए उन्हें इंटरजेंडर मैच में हराकर ऑर्टन के रूप में एक दिग्गज इस ग्रुप को अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर सकता है, ये एक ऐसा लम्हा होगा जो फैंस को खूब पसंद आएगा।

#)WWE फैंस ने काफी समय से कोई इंटरजेंडर मैच नहीं देखा है

WWE में इंटरजेंडर मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा है। आज तक क्रिस जैरिको vs चायना और क्रिश्चियन vs ट्रिश स्ट्रेटस जैसे यादगार इंटरजेंडर मैच लड़े जा चुके हैं। वहीं 2022 में रिया रिप्ली ने भी अकीरा टोज़ावा को चित करते हुए फैंस का दिल जीता था।

दूसरी ओर Randy Orton का Fastlane 2021 में एलेक्सा ब्लिस के साथ मैच भी यादगार रहा था। इस बात में कोई संदेह नहीं कि मेल और फीमेल रेसलर्स के मैच लोगों को बहुत पसंद आते हैं। इसलिए फैंस का अधिक मनोरंजन करने के लिए रैंडी ऑर्टन vs रिया रिप्ली मैच को बुक करना WWE के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now