3 कारण क्यों WWE को Jimmy Uso की Roman Reigns के Bloodline फैक्शन में वापसी नहीं करानी चाहिए 

WWE दिग्गज पॉल हेमन, रोमन रेंस और सोलो सिकोआ
WWE दिग्गज पॉल हेमन, रोमन रेंस और सोलो सिकोआ

Roman Reigns: जिमी उसो (Jimmy Uso) WWE टीवी पर वापसी के बाद से ही द ब्लडलाइन (The Bloodline) में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं। पॉल हेमन (Paul Heyman) ने भी जिमी उसो से वादा किया है कि वो इस चीज़ को लेकर रोमन रेंस (Roman Reigns) से बात करेंगे। इस वजह से जिमी उसो के द ब्लडलाइन में वापसी करने की संभावना काफी बढ़ चुकी है।

देखा जाए तो जिमी उसो ने ही द ब्लडलाइन में फूट डाली थी। यही कारण है कि उनका एक बार फिर इस फैक्शन को जॉइन करना काफी चौंकाने वाला पल होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को जिमी उसो की रोमन रेंस के द ब्लडलाइन फैक्शन में वापसी नहीं करानी चाहिए।

3- WWE को जिमी उसो की सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में क्षमता को टेस्ट करना चाहिए

जे उसो ने द ब्लडलाइन छोड़ने के बाद इस वक्त Raw में सिंगल्स स्टार के रूप में अपने करियर की नई शुरूआत कर ली है। जे उसो अतीत में खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में साबित कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में भी उनका सिंगल्स रन धमाकेदार रहने वाला है। हालांकि, जिमी उसो को अपने करियर के दौरान खुद को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में साबित करने का मौका नहीं मिल पाया है।

अगर जिमी उसो द ब्लडलाइन जॉइन करते हैं तो उन्हें रोमन रेंस की छत्र-छाया में रहकर काम करना होगा। इस वजह से जिमी उसो को सिंगल्स स्टार के रूप में खुलकर काम करने का मौका नहीं मिलेगा और उनकी ब्लू ब्रांड में सोलो सिकोआ जैसी स्थिति हो जाएगी। इसके बजाए WWE को जिमी उसो को द ब्लडलाइन से दूर रखकर उन्हें सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बड़ा पुश देना चाहिए।

2- WWE में जे उसो vs जिमी उसो का संभावित मैच फेयर तरीके से नहीं हो पाएगा

जिमी उसो ने WWE SummerSlam 2023 में वापसी के बाद जे उसो को सुपरकिक जड़ दिया था। इस वजह से जे उसो को रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जे उसो ने SmackDown के एक एपिसोड में जिमी उसो पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी।

रिपोर्ट्स की माने तो WWE का WrestleMania 40 में जे उसो vs जिमी उसो मैच कराने का प्लान है। अगर जिमी उसो द ब्लडलाइन जॉइन करते हैं तो उनका जे उसो के खिलाफ शायद ही फेयर मुकाबला देखने को मिल पाएगा और इस मैच में ब्लडलाइन के दखल की संभावना बढ़ जाएगी। फैंस को जे उसो vs जिमी उसो के हाई-प्रोफाइल मैच का दखल के जरिए अंत होना शायद ही पसंद आएगा।

1- WWE में जिमी उसो vs रोमन रेंस मैच देखने को नहीं मिल पाएगा

जे उसो को काफी बार रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। हालांकि, जिमी उसो इस मामले में दुर्भाग्यशाली हैं और उन्हें अभी ट्राइबल चीफ के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलना बाकी है। यही कारण है कि WWE को जिमी उसो को द ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल नहीं करना चाहिए।

इस प्रकार रोमन रेंस vs जिमी उसो मैच होने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाएगी। कई फैंस भी WWE में यह मैच देखना चाहते हैं और यह बड़ा मुकाबला नहीं होने पर उन्हें जरूर निराशा होगी। वहीं, अगर जिमी उसो को रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलता है तो यह उनके सिंगल्स करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now