3 कारण क्यों John Cena को बिना मैच लड़े सीधा WWE को Elimination Chamber का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए

WWE दिग्गज जॉन सीना को Elimination Chamber में जगह बिना मेहनत के मिली है (Photo: WWE.com)
जॉन सीना को Elimination Chamber में जगह बिना मेहनत के मिली है (Photo: WWE.com)

Reasons John Cena Direct Entry Elimination Chamber Bad Idea: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले हुए। इसमें पहले से ही जॉन सीना का नाम लिया जा रहा था और उनकी तस्वीर मौजूद थी। चैंबर मैच के लिए मेंस के हिस्से में सिर्फ एक ही मुकाबला आया और उसको भी अन्य दिग्गज ने अपने नाम किया, जबकि जॉन पूरे शो में कहीं नजर नहीं आए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE को दिग्गज जॉन सीना को बिना मैच लड़े Elimination Chamber का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए था।

#3 मेहनत करने वाले WWE स्टार्स के साथ गलत हुआ

जॉन सीना ने Royal Rumble 2025 के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह Elimination Chamber 2025 जीतकर WrestleMania 41 का हिस्सा होंगे। कंपनी ने इसके चलते जॉन को बिना मेहनत के ही 1 मार्च 2025 को कनाडा में होने वाले इस चैंबर मैच का हिस्सा बना दिया। यह सही नहीं है, क्योंकि इसके चलते बाकी मेहनत करने वाले रेसलर्स के जोश पर असर पड़ता है। Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक ने सैमी ज़ेन पर क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत दर्ज की और अपनी जगह बनाई। यह बात सही थी जबकि जॉन का बिना मेहनत किए मुकाबले का हिस्सा बनना गलत है।

#2 WWE दिग्गज जॉन सीना जब खुद को साबित करते तो फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त होता

जॉन सीना अगर WWE Raw में चैंबर मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबला लड़ते तो वह उनके किरदार को फायदा देता। भले ही उनके सामने कोई भी होता और नतीजा सबको लगभग पहले ही मालूम होता, लेकिन फिर भी जॉन को परफॉर्म करते हुए देखकर फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त होता। जॉन का इस तरह से सिर्फ दिग्गज होने के कारण मौका पाना गलत उदाहरण सामने रखता है। सीना के साथ मुकाबला करके उनके विरोधी के भी करियर को फायदा मिलता और यह सबके लिए अच्छा होता।

#1 जॉन सीना को WWE Raw में देखकर व्यूअरशिप में इजाफा होता

WWE ने जबसे Raw को Netflix पर डेब्यू किया है, तबसे अगर 6 जनवरी 2025 को हुए एपिसोड को छोड़ दें तो कंपनी ने व्यूअरशिप में ग्राफ को नीचे ही जाते हुए देखा है। इसका खुलासा हाल में ही एक रिपोर्ट में हुआ था। ऐसे में अगर WWE द्वारा जॉन सीना को Raw का हिस्सा बनाया जाता तो उससे कंपनी अपने शो को देखने वालों की संख्या में बढ़ोतरी कर सकती थी। अब ऐसा ना करके उन्होंने अपने लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। ऐसे में यह देखना होगा कि आने वाले समय में जब Netflix की रिपोर्ट सामने आती है तो इस एपिसोड का कैसा प्रदर्शन रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications