WWE: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में लड़ा था। इसके बाद विंस मैकमैहन के केस में ब्रॉक का नाम आने के बाद ऐसा लगा कि उनके WWE करियर का अंत हो चुका है। हालांकि, ट्रिपल एच (Triple H) ने साफ कर दिया है कि लैसनर अभी भी कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं।
इसके बावजूद अभी तक उनका टीवी पर वापसी नहीं कराना हैरान करता है। WWE की तरफ से ब्रॉक लैसनर की जल्द ही टीवी पर वापसी होने को लेकर कोई संकेत नहीं दिए गए हैं लेकिन फैंस को उनका बेसब्री से इंतजार है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने में अब देरी नहीं करनी चाहिए।
3- कई बड़े WWE सुपरस्टार्स ब्रेक पर जा चुके हैं
रोमन रेंस, द रॉक और सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर चले गए थे। ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक भी चोटिल हो चुके हैं और ये दोनों फिलहाल मैच नहीं लड़ सकते हैं। इस वजह से WWE के शोज का रोमांच थोड़ा कम हुआ है और यह व्यूअरशिप में गिरावट की बड़ी वजह है।
ब्रॉक लैसनर फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं और दर्शक उनकी वापसी कराने की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि अगर लैसनर की वापसी होती है तो ना केवल व्यूअरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है बल्कि शोज भी पहले से बेहतर हो सकते हैं। यही नहीं, ब्रॉक से फिउड करने वाले सुपरस्टार को भी काफी फायदा होगा।
2- गुंथर WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड के लिए तैयार दिख रहे हैं
WWE WrestleMania में इस साल ब्रॉक लैसनर vs गुंथर मैच कराने की अफवाहें सामने आ रही थीं लेकिन लैसनर की वापसी नहीं होने की वजह से यह मैच नहीं हो पाया। बता दें, रिंग जनरल WWE में ब्रॉक का सामना करने के इरादे जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो अभी भी बीस्ट के खिलाफ मैच लड़ने के लिए उत्साहित हैं।
फैंस भी काफी समय से इस राइवलरी के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि WWE को ब्रॉक लैसनर की वापसी कराते हुए उनका गुंथर के खिलाफ फिउड सेटअप कर देना चाहिए। इसके बाद इस साल SummerSlam के लिए इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को बुक कर देना चाहिए।
1- WWE को ब्रॉक लैसनर के प्राइम में बचे समय को उन्हें ब्रेक पर रखकर बर्बाद नहीं करना चाहिए
ब्रॉक लैसनर मौजूदा समय में 46 साल के हो चुके हैं और वो अभी भी अपने मैचों के दौरान टॉप लेवल पर परफॉर्म करते हैं। हालांकि, लैसनर का प्राइम हमेशा के लिए जारी नहीं रहेगा। संभव है कि आने वाले समय में ब्रॉक के परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिल सकती है और इस वजह से दिग्गज रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं।
यही कारण है कि WWE को बीस्ट इंकार्नेट को ब्रेक पर रखकर उनके प्राइम को इस तरह बर्बाद नहीं करना चाहिए। अभी भी WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का मैच होना बाकी है। अगर ब्रॉक अपने प्राइम में इन सुपरस्टार्स का सामना करते हैं तो ज्यादा अच्छे मैच देखने को मिल पाएंगे।