3 कारण क्यों WWE स्टार Jacob Fatu को 2025 का Royal Rumble मैच नहीं जीतना चाहिए

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को अभी जीत की जरूरत नहीं है (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को अभी जीत की जरूरत नहीं है (Photo: WWE.com)

Reasons Jacob Fatu Should Not Win Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) को फैंस 1 फरवरी 2025 (भारत में 2 फरवरी) को देख सकते हैं। इस शो के दौरान हर साल अलग-अलग मुकाबलों के अलावा ट्रेडिशनल मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होता है। अब तक इस साल WWE ने इनके अलावा सिर्फ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस के बीच लैडर मैच को इसका हिस्सा बनाया है।

Ad

मेंस Royal Rumble मैच के लिए रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस तथा जॉन सीना अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं। जेकब फाटू ने अब तक इस मैच के लिए अपना नाम नहीं दिया है। अगर वह ऐसा करते हैं, तो भी उन्हें इस मुकाबले को नहीं जीतना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों जेकब फाटू को WWE Royal Rumble 2025 मैच नहीं जीतना चाहिए।

#3 WWE सुपरस्टार जेकब फाटू अभी कंपनी में एकदम नए हैं

Ad

जेकब फाटू भले ही 2012 में ट्रेनिंग और डेब्यू करके अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत कर चुके हैं, लेकिन WWE फैंस ने उन्हें 21 जून 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में पहली बार टीवी पर देखा था। इसके बाद से वह बेहद ताकतवर नजर आए हैं। उनके पास वह शक्ति है कि एक मूव के साथ द समोअन वेयरवुल्फ किसी को भी चित कर दें। वहीं उनको हराने के लिए कई लोगों को साथ में मेहनत करनी होगी। Royal Rumble मैच में अक्सर सभी अकेले ही काम करते हैं, लेकिन पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन को हराने के लिए सब साथ आ सकते हैं। वैसे भी वह अभी नए हैं तो उन्हें जीत नहीं मिलनी चाहिए।

#2 जेकब फाटू को सिंगल्स रेसलर के तौर पर WWE में यह मौका मिलना चाहिए

Ad

जेकब फाटू बेहद टैलेंटेड और शक्तिशाली हैं। वह भले ही WWE में द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा हैं लेकिन इसके बाहर उन्होंने ज्यादातर जगहों पर सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम किया है और सफलता पाई है। यही वजह है कि द समोअन वेयरवुल्फ एक बार APW यूनिवर्सल हैवीवेट चैंपियन, APW वर्ल्डवाइड इंटरनेट चैंपियन, हाउस ऑफ ग्लोरी हैवीवेट चैंपियन, MLW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और MLW नेशनल ओपनवेट चैंपियन रहे हैं। इसके साथ ही वह PCW अल्ट्रा हैवीवेट चैंपियन और WCPW हैवीवेट चैंपियन रहे हैं। यह सभी उपलब्धि उन्हें सिंगल्स रेसलर के रूप में मिली हैं। ऐसे में WWE जेकब फाटू को अगर Royal Rumble मैच जीतने का मौका देती है तो एक सिंगल्स रेसलर के रूप में वह ज्यादा अच्छा रहेगा। अभी वो प्रॉपर सिंगल्स स्टार नहीं बने हैं।

#1 जेकब फाटू बिना WWE Royal Rumble मैच जीते भी चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं

youtube-cover

जेकब फाटू के प्रदर्शन को देखकर फैंस ही नहीं चैंपियंस भी प्रभावित हैं, और उन्हें टाइटल के लिए मौका देने को तैयार हैं। यही वजह है कि 6 सितंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने द समोअन वेयरवुल्फ को अपने टाइटल के लिए मौका देने की बात कही थी। यह बात और है कि सोलो सिकोआ के चलते उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। अब अगर कोई चैंपियन उन्हें खुद ही टाइटल के लिए मौका देने को तैयार है तो फिर पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन को Royal Rumble मैच जीतने की जरूरत नहीं है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications