3 कारणों से CM Punk को WWE में वापसी के बाद पहला मैच Royal Rumble 2024 में लड़ना चाहिए

cm punk wwe royal rumble 2024
सीएम पंक को WWE Royal Rumble 2024 में करना चाहिए इन-रिंग रिटर्न

CM Punk: WWE Survivor Series 2023 में सीएम पंक (CM Punk) की वापसी के बाद एक बड़ा सवाल ये था कि आखिर उनकी पहली स्टोरीलाइन किस सुपरस्टार से शुरू हो सकती है। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में पुख्ता संकेत मिले हैं कि उनके पहले दुश्मन मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) बनने वाले हैं।

इसके अलावा उन्होंने 2024 मेंस Royal Rumble मैच में भी एंट्री लेने का ऐलान किया है। अब लोगों के मन में एक बड़ा सवाल ये उमड़ रहा होगा कि क्या सीएम पंक Royal Rumble में मैच लड़ेंगे या उससे पहले भी इन-रिंग एक्शन में नज़र आ सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे CM Punk को रिटर्न के बाद पहला मैच Royal Rumble 2024 में ही लड़ना चाहिए।

#)CM Punk का WWE में आखिरी मैच 2014 Royal Rumble रहा था

इस बात से अधिकांश फैंस वाकिफ होंगे कि CM Punk ने साल 2014 में WWE छोड़ने का फैसला लिया था, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि 2014 Royal Rumble उनका कंपनी में आखिरी मैच रहा था। उस मैच में पंक 49 मिनट से भी ज्यादा देर तक टिके रहे, लेकिन केन के हाथों एलिमिनेट हो गए थे।

अब अगर पंक वापसी के बाद अपना पहला मैच लड़ने के लिए 2024 Royal Rumble में एंट्री लेते हैं तो वो ठीक 10 सालों के बाद WWE रिंग में कदम रख रहे होंगे। चूंकि वो 10 सालों पहले इस मैच को नहीं जीत पाए थे, लेकिन 2024 में जीत दर्ज कर वो पहली बार Royal Rumble विजेता बनकर इतिहास रच सकते हैं। जिस इवेंट के साथ पंक का करियर समाप्त हुआ था, उसी के साथ नई शुरुआत करना उनके लिए भी एक यादगार लम्हा बन सकता है।

#)WWE को सीएम पंक का ज्यादा उपयोग प्रीमियम लाइव इवेंट्स में करना चाहिए

CM Punk मेन रोस्टर पर आने के कुछ समय बाद ही WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और 2011 से 2013 तक चले 434 दिनों के टाइटल रन ने उन्हें पहले से भी बड़ा सुपरस्टार बना दिया था। वो हालांकि 2014 के बाद कई सालों तक रेसलिंग से दूर रहे, लेकिन इसके बावजूद फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार कम नहीं हुआ था।

फैंस द्वारा मिल रहे प्यार का ही नतीजा है कि सीएम पंक की स्टार वैल्यू आज भी जस की तस बनी हुई है। वो अगर लगभग हर एक इवेंट में मैच लड़ते रहेंगे तो उन्हें एक खास रेसलर के रूप में पेश करना WWE के लिए मुश्किल हो जाएगा। इस कारण उन्हें ज्यादातर प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैच मिलने चाहिए, जिससे वो स्टोरीलाइंस के दौरान भी आकर्षण का केंद्र बने रहें।

#)WWE के किसी रेगुलर इवेंट में उनके वापसी मैच का लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा

WWE धीरे-धीरे 2023 सीजन की समाप्ति की ओर अग्रसर है, लेकिन उससे पहले क्रिसमस स्पेशल एपिसोड्स भी होने हैं। दूसरी ओर कंपनी ने Raw के हालिया एपिसोड में ऐलान किया है कि 1 जनवरी को होने वाला रेड ब्रांड का इवेंट को Day 1 स्पेशल एपिसोड होगा

इस बात में कोई संदेह नहीं कि उन स्पेशल एपिसोड्स में CM Punk का मैच यादगार बन सकता है, लेकिन Royal Rumble साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक है। किसी रेगुलर शो या किसी स्पेशल एपिसोड की तुलना में Royal Rumble में पंक का इन-रिंग रिटर्न ज्यादा यादगार साबित हो सकता है, वहीं रंबल में होने वाला पंक का वापसी मैच लोगों पर अधिक प्रभाव छोड़ रहा होगा।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now