WWE से निकाले गए 3 सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में कदम नहीं रखना चाहिए

Ujjaval
WWE से AEW में कुछ स्टार्स को नहीं जाना चाहिए (Photo: Isla Dawn & Giovanni Vinci Instagram)
WWE से AEW में कुछ स्टार्स को नहीं जाना चाहिए (Photo: Isla Dawn & Giovanni Vinci Instagram)

Released WWE Stars Should Not Go AEW: WWE से 2025 में काफी सारे स्टार्स को अब तक निकाल दिया गया है। इन स्टार्स का रिलीज किया जाना फैंस को पसंद नहीं आया था। फैंस यह देखना चाहेंगे कि इन स्टार्स का अगला कदम किस दिशा में होगा। कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो WWE की विरोधी कंपनी AEW में जाकर बेहद सफल हो सकते हैं लेकिन यह चीज हर स्टार के लिए सही नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम WWE से निकाले गए 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें AEW में कदम नहीं रखना चाहिए।

Ad

3- WWE से रिलीज के बाद आईला डौन का AEW में जाना सही नहीं होगा

Ad

आईला डौन ने WWE में अपने रन के दौरान डार्क गिमिक प्ले किया और यह काफी अनोखा था, क्योंकि Wyatt Sick6 के आने से पहले विमेंस डिवीजन में इस तरह के कैरेक्टर की कमी थी। आईला को WWE में उतने मौके नहीं मिलते थे और अब वो रिलीज हो चुकी हैं। AEW का विमेंस डिवीजन उतना बेहतर नहीं है और आईला ऐसे में वहां जाकर नाम बनाने का सोच सकती हैं लेकिन उनके लिए यह फैसला गलत साबित हो सकता है।

AEW में अबेडन और जूलिया हार्ट दोनों ही डार्क और मिस्ट्री कैरेक्टर निभाती हैं। वो काफी समय से इस तरह से काम कर रही हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली है। ऐसे में अगर आईला डौन AEW में जाती हैं, तो उनके लिए नाम बनाना मुश्किल होगा, क्योंकि पहले से मौजूद स्टार्स को ही मौके नहीं मिल रहे हैं। इसी वजह से आईला को वहां जाने पर शायद उतनी अच्छी बुकिंग नहीं मिले।

2- WWE से निकाले गए ड्यूक हुडसन के लिए इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहना ज्यादा बेहतर होगा

Ad

ड्यूक हुडसन ने NXT में रहते हुए नाम कमाया और वो चेस यू फैक्शन का हिस्सा थे। अपने NXT में रन के दौरान हुडसन ने कभी खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में साबित नहीं किया और वो टैग टीम डिवीजन में ही रहे। AEW में इस समय कई सारे मिड कार्ड सुपरस्टार्स हैं और ड्यूक के लिए इनके बीच रहकर खुद को बेहतर दिखाना बेहद मुश्किल रहेगा। इसी वजह से वो अन्य स्टार्स की तरह संघर्ष कर सकते हैं।

AEW का मिड कार्ड डिवीजन बेहद मजबूत है और अगर ड्यूक को वहां पर नाम कमाना है, तो पहले काफी समय तक इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहते हुए अपना कैरेक्टर बिल्ड करना होगा। डाइजैक ने WWE से जाने के बाद इंडिपेंडेंट सर्किट पर अपना कैरेक्टर बेहतर किया और इसी वजह से उन्हें बहुत फायदा मिला है। उसी तरह से ड्यूक को भी करना चाहिए और AEW में जाने के बजाय इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहकर खुद में सुधार लाने का प्रयास करना चाहिए।

1- पूर्व WWE स्टार जियोवानी विंची के लिए AEW में नाम बनाना मुश्किल होगा

Ad

जियोवानी विंची जबरदस्त टैग टीम स्टार रहे हैं और WWE में इम्पीरियम का हिस्सा रहते हुए वो सफल हुए हैं। विंची को पिछले साल इस ग्रुप से अलग किया गया था और इसके बाद वो Raw से SmackDown का हिस्सा बन गए। इस शो में वो नया कैरेक्टर लेकर आए लेकिन किसी भी तरह से प्रभावित नहीं कर पाए। उन्हें आते ही करारी हार मिली। WWE में अपने आखिरी कुछ मैचों में वो बेहद कमजोर नज़र आए।

जियोवानी विंची अगर AEW में जाते हैं, तो उनके लिए वहां चीजों को संभालना बेहद मुश्किल होगा। इस समय ऑल एलीट रेसलिंग में काफी सारे स्टार्स हैं, जो विंची से बेहतर हैं। इसी वजह से अगर जियोवानी वहां गए, तो फिर शायद कुछ खास नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से विंची के लिए इंडिपेंडेंट सर्किट पर रहना ही एक सही विकल्प होगा। अलग-अलग प्रमोशन के लिए काम करके जियोवानी अपना कद बढ़ा सकते हैं। WWE में काम करने के कारण उन्हें इंडिपेंडेंट सर्किट पर AEW के मुकाबले बेहतर बुकिंग मिलेगी।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications