Dijak Wins First Championship After WWE Release: WWE से निकाले गए 6 फुट 7 इंच लंबे रेसलर ने चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि डाइजैक (Dijak) हैं। उन्होंने दो हफ्ते पहले दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी को अलविदा कह दिया था।
6 फुट 7 इंच लंबे रेसलर ने 27 जून को X पर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का खुलासा किया था और उन्होंने बताया था कि कंपनी ने उनके साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करने का फैसला किया है। डाइजैक टीवी से गायब होने से पहले बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे थे इसलिए कई फैंस उनके कंपनी से जाने से नाराज थे।
अब डाइजैक ने कंपनी छोड़ने के कुछ हफ्ते बाद ही चैंपियनशिप जीत ली है। Ryse Wrestling ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए उनके Ryse Grand चैंपियनशिप जीतने का ऐलान किया है। डाइजैक ने भी X पर चैंपियनशिप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।
डाइजैक ने WWE द्वारा टैलेंट्स के रिलीज के तरीके को लेकर खुलकर दी राय
कंपनी छोड़ने के बाद डाइजैक ने Fightful Select के सीन रॉस सैप से कई विषयों पर चर्चा की थी। कई बार रेसलर्स को सोशल मीडिया के जरिए WWE से अपने रिलीज के बारे में पता चलता है। डाइजैक ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने के इस तरीके को डरावना बताया। पूर्व WWE सुपरस्टार ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"यह बिजनेस की सबसे डरावनी चीज़ों में से एक है जिसका मैं साक्षी रहा हूं। मैं ज्यादा कंपनियों का हिस्सा नहीं रहा हूं। मैं इस बारे में तब तक बात करता रहूंगा जब तक इसे सही नहीं कर दिया जाता। इसे इस तरह नहीं होना चाहिए। उन्हें एक ऐसा तरीका ढूढ़ना होगा जहां उन्हें सभी के साथ एक साथ संपर्क करके उन लोगों को उनके रिलीज के बारे में बताना चाहिए। हम लोगों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए जहां एक रेसलर के रिलीज होने के बारे में पता चलता है, 'मुस्तफा अली को रिलीज कर दिया गया है,' और मैंने उन्हें मैसेज भेजकर सॉरी कहा। उन्होंने भी मैसेज भेजते हुए कहा कि और रेसलर्स के रिलीज की खबर सामने आ सकती है। भले ही, मैं उस वक्त NXT में अच्छे स्पॉट पर था, वो लोग किसी को भी रिलीज कर सकते हैं।"