Retired Legends Brock Lesnar Competed WrestleMania: WWE WrestleMania बहुत ही खास होता है। हर साल इसके ऊपर सभी की नज़रें रहती हैं। दिग्गजों का जमावड़ा इस प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिलता है। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का भी मेनिया में रिकॉर्ड शानदार रहा है। कंपनी के कुछ बड़े नामों के साथ उनका मुकाबला हो चुका है। लैसनर ने जितने भी मैच लड़े सभी में उन्होंने अपनी ताकत दिखाई। WWE द्वारा भी उन्हें खूब हाइप दिया गया। इस आर्टिकल में हम उन 3 रिटायर हो चुके लैजेंड्स की बात करेंगे जिनके साथ WrestleMania में द बीस्ट का मुकाबला हो चुका है।
#3 WWE WrestleMania में द अंडरटेकर के साथ टकरा चुके हैं ब्रॉक लैसनर
साल 2014 में हुए WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर का मैच हुआ था। इस मैच को कोई नहीं भूला है क्योंकि लैसनर ने टेकर की WrestleMania स्ट्रीक खत्म की थी। टेकर लगातार 21 मुकाबले जीते थे और अंत में लैसनर ने उन्हें मात दी।
कुछ साल पहले रेसलिंग से टेकर रिटायरमेंट ले चुके हैं। अब दोबारा उनकी वापसी का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, वो बीच-बीच में सरप्राइज एंट्री देते रहते हैं। अंतिम बार इस साल की शुरुआत में हुए Raw Netflix डेब्यू शो में टेकर नज़र आए थे।
#2 WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच भी भिड़ चुके हैं
2013 में हुए WrestleMania 29 में ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था। दोनों के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच हुआ था। लैसनर को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ट्रिपल एच ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
2022 में ट्रिपल एच ने रेसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। मौजूदा समय में वो कंपनी के हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में काम कर रहे हैं। द गेम के एरा में कंपनी बहुत आगे बढ़ चुकी हैं। हर एक चीज में तगड़ी सफलता भी मिल रही है। कहीं ना कहीं ये सभी के लिए अच्छी चीज है।
#1 WWE WrestleMania 19 में कर्ट एंगल की हुई थी हार
2003 में हुए WrestleMania 19 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला कर्ट एंगल के साथ हुआ था। दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ था। ब्रॉक ने एंगल को कड़ी टक्कर देकर सभी को हैरान कर दिया था। लैसनर ने एंगल को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। उस समय कंपनी ने लैसनर को तगड़ा पुश दिया था।
2019 में कर्ट एंगल ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया था। WrestleMania 35 में उन्होंने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ा था। इसके बाद कभी वो इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए। एंगल का रेसलिंग करियर बहुत ही शानदार रहा था।