WWE के सऊदी अरब में होने वाले दूसरे शो Crown Jewel के लिए कंपनी ने तैयारी शुरू कर दी है। WWE के इस इवेंट में पहली बार WWE वर्ल्ड कप भी देखने को मिलेगा। इससे पहले सऊदी अरब में इस साल ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल शो देखने को मिला था।
कंपनी ने इस इवेंट के लिए फिलहाल एक मुकाबला बुक किया है जिसमें रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नज़र आएंगे। हालांकि इस इवेंट के लिए कुछ मुकाबलों की अफवाह चल रही है जो हमें इस इवेंट पर देखने को मिल सकते हैं।
इसी कड़ी में बात करेंगे उन 3 संभावित मुकाबलों की जिन्हें इस शो पर जरूर होना चाहिए क्योंकि ये मुकाबले निश्चित रूप से इस शो को हिट बनाएंगे।
#द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन बनाम डीएक्स
द अंडरटेकर मेलबर्न में होने वाले WWE सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इस मुकाबले में शॉन माइकल्स भी स्पेशल रेफरी के रूप में नज़र आएंगे। वहीं अडंरटेकर ने पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में यह घोषणा कि केन उनकी मदद के लिए रिंग के आस पास नज़र आएंगे।
ऐसे में इस बात की संभावना काफी अधिक है कि यह मुकाबला एक टैग टीम मुकाबला हो सकता है। वहीं Cagesideseats की रिपोर्ट की माने तो WWE Crown Jewel के लिए भी टैग टीम मुकाबला बुक कर सकती है।