Shocking Steps Roman Reigns Can Take: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE में वापसी हो चुकी है। उन्होंने Raw के एपिसोड में रिटर्न के बाद सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस पर खतरनाक हमला करके बवाल मचा दिया था। देखा जाए तो रोमन उला फाला हासिल कर चुके हैं लेकिन वो अभी शांति से बैठने वाले नहीं हैं। रेंस भविष्य में एक बार फिर टाइटल के पीछे जाने समेत कई बड़ी चीजें करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 हैरान करने वाले कदम का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस WWE में आने वाले समय में उठा सकते हैं।
3- रोमन रेंस का WWE में जे उसो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की स्थिति में उन्हें टाइटल के लिए चैलेंज करना
जे उसो को WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ना है। देखा जाए तो मेन इवेंट जे को काफी बड़ा पुश दिया जा रहा है इसलिए संभव है कि वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रिंग जनरल से वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं। अभी तक रोमन रेंस ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने के संकेत नहीं दिए हैं। हालांकि, जे के चैंपियन बनने के बाद रोमन का मन बदल सकता है और वो अपने भाई को टाइटल की चुनौती दे सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि मेन इवेंट जे, रोमन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने का जोखिम उठाते हैं या नहीं।
2- रोमन रेंस का WWE में पॉल हेमन को धोखा देना
रोमन रेंस की इस हफ्ते Raw में वापसी के बाद पॉल हेमन, सीएम पंक को संभालते हुए दिखाई दिए थे। इसी के बाद रोमन ने पंक पर अटैक किया था। ऐसा लग रहा है कि सीएम, रेंस से अपना बदला लेने के लिए हेमन को अपनी तरफ करने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान पॉल द्वारा ट्राइबल चीफ को धोखा दिए जाने के संकेत मिल सकते हैं। इससे बचने के लिए रोमन रेंस WWE में अपने वाइजमैन को धोखा देकर उनसे अलग होते हुए चौंका सकते हैं। रोमन अतीत में भी ऐसा कर चुके हैं। याद दिला दें, जब रेंस को पॉल हेमन के ब्रॉक लैसनर के साथ जाने का संदेह हुआ था तो उन्होंने दिग्गज पर अटैक करके ग्रुप से बाहर कर दिया था।
1- रोमन रेंस WWE में द रॉक की बात मानकर कोडी रोड्स को टाइटल हरा सकते हैं
कोडी रोड्स को WrestleMania 41 में जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। ऐसा लग रहा है कि द रॉक, जॉन को इस मुकाबले में जीत दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, रॉक को भी यह बात अच्छे से पता है कि वो अकेले कोडी को शायद ही हार दिला पाएंगे। यही कारण है कि फाइनल बॉस, रोमन रेंस से संपर्क करके उनसे मदद की मांग कर सकते हैं। देखा जाए तो रोमन की बादशाहत का रोड्स ने ही अंत किया था। यही कारण है कि रेंस, द रॉक की बात मानकर सीना को अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ जीत दिला सकते हैं।