Raw Surprises (20 January 2025): WWE ने इस हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए कई जबरदस्त मैचों और सैगमेंट का ऐलान कर दिया है। Saturday Night's Main Event से पहले होने वाला यह आखिरी शो होगा और इसके अलावा रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बिल्डअप जारी रह सकता है। इसी वजह से यह शो कोई मिस नहीं करना चाहेगा और फैंस को कई सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। हम आपको उन्हीं चौंकाने वाली चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में हो सकती हैं।
#) WWE Raw में जे उसो के ऊपर होगा गुंथर का अटैक?
जे उसो ने पिछले हफ्ते गुंथर के सैगमेंट में दखल दिया था और इस बीच दोनों सुपरस्टार्स के बीच Saturday Night's Main Event के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी ऑफिशियल हुआ था। गुंथर ने जे की बेइज्जती की थी, लेकिन 'मेन इवेंट' जे ने भी शानदार तरीके से पलटवार किया था। अब इस हफ्ते जे का सैगमेंट होने वाला है और वो अपने मैच के बारे में बात करेंगे। इसमें रिंग जनरल के दखल की उम्मीद की जा सकती है और वो चौंकाते हुए जे पर अटैक करके उन्हें हाई-प्रोफाइल मैच से पहले सबक सिखाना चाहेंगे।
#) WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस मैच का क्लीन अंत
Raw में पिछले हफ्ते सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट देखने को मिला था। इन तीनों ने एक दूसरे पर निशाना साधा था और यहां तक कि Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान भी किया था। इसके बाद बैकस्टेज सैगमेंट से सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच बुक हुआ था। यह दोनों ही बड़े सुपरस्टार्स हैं और रंबल मैच में इनसे काफी उम्मीद होने वाली है। हर कोई कयास लगा रहा है कि इसमें बाहरी दखल देखने को मिल सकता है या DQ के जरिए मुकाबला समाप्त हो सकता है। हालांकि, कंपनी हैरान करते हुए क्लीन फिनिश बुक करके एक सुपरस्टार को जीत दिला सकती है। दोनों ही सुपरस्टार को हार से नुकसान हो सकता है और ऐसे में इस तरह का फिनिश चौंकाने वाला होगा।
#) WWE Raw में होगा शेमस और ब्रॉन ब्रेकर के बीच मैच में जुड़ेगी खतरनाक शर्त?
WWE Saturday Night's Main Event में आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच मुकाबला होने वाला है। शेमस ने पिछले हफ्ते लुडविग काइजर को हराया था और इसके बाद उनका ब्रॉन ब्रेकर से ब्रॉल भी देखने को मिला था। अपने आईसी टाइटल मैच को हाइप करने के लिए दोनों स्टार्स Raw में इन-रिंग सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। शेमस और ब्रेकर के बीच दुश्मनी काफी पुरानी रही है और ऐसे में उनके बीच ब्रॉल की संभावना को बिल्कुल नकारा नहीं जा सकता। एडम पीयर्स चौंकाते हुए दोनों के मैच को रोमांचक बनाने के लिए इसमें खतरनाक जोड़ सकता है और इसका ऐलान Raw में हो सकता है।