WWE: WWE Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1987 में की गई थी और ये इवेंट तभी से हर साल फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है। द रॉक (The Rock), जॉन सीना (John Cena) और ट्रिपल एच (Triple H) जैसे दिग्गजों ने इस इवेंट की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम किया है।
आमतौर WWE द्वारा आयोजित बड़े इवेंट्स में कुछ ना कुछ दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलती रही हैं। ऐसे ही कुछ लम्हों के कारण ये प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत यादगार बना है। इस आर्टिकल में आइए Survivor Series के इतिहास में देखी गईं 3 सबसे चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जानते हैं।
#)Sheamus ने Roman Reigns पर किया था कैश-इन - WWE Survivor Series 2015
2014 में द शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस को बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया गया था। वो अगले एक साल के अंदर काफी अच्छा फैनबेस बटोर चुके थे। Survivor Series 2015 में रोमन रेंस ने बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में डीन एम्ब्रोज को हराकर WWE चैंपियनशिप को पहली बार जीता था।
अभी उन्हें चैंपियन बने कुछ ही सेकेंड हुए थे, तभी तत्कालीन मिस्टर Money in the Bank शेमस का म्यूजिक बज उठा और उन्होंने कैश-इन कर दिया। रेंस को एक तरफ बहुत बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा था, वहीं उनका चैंपियन बनने के कुछ ही क्षणों बाद टाइटल हार जाना बेहद चौंकाने वाला लम्हा रहा था।
#) Goldberg ने Brock Lesnar को डेढ़ मिनट के अंदर हराया - WWE Survivor Series 2016
WWE में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग की पहली भिड़ंत WrestleMania 20 में हुई थी, लेकिन उस समय फैंस पहले से जानते थे कि दोनों रेसलर्स कंपनी छोड़ने वाले हैं इसलिए उन्हें जबरदस्त तरीके से बू किया गया था। 2004 में कंपनी छोड़ने के 12 सालों बाद गोल्डबर्ग ने रिटर्न किया और वापसी के बाद उनके सबसे पहले दुश्मन ब्रॉक लैसनर बने।
दोनों की फिटनेस 2016 में भी उनके करियर के शुरुआती दिनों की तरह जस की तस बनी हुई थी, इसलिए फैंस उनके मुकाबले में खतरनाक एक्शन देखे जाने की उम्मीद कर रहे थे। जब गोल्डबर्ग ने केवल 2 स्पीयर और एक जैकहैमर लगाने के बाद द बीस्ट को पिन किया तो पूरी दुनिया चौंक उठी थी क्योंकि इससे पहले कभी लैसनर को किसी रेसलर ने इस तरह डॉमिनेट नहीं किया था।
#) Sami Zayn ने Kevin Owens को लगाया था लो-ब्लो - WWE Survivor Series WarGames 2022
Survivor Series 2022 के बिल्ड-अप में केविन ओवेंस भी द ब्लडलाइन के एंगल में शामिल हो गए थे। इस बीच ओवेंस और सैमी ज़ेन की रियल लाइफ फ्रेंडशिप के कारण रोमन रेंस को ज़ेन पर संदेह होने लगा था और ट्राइबल चीफ ने कई बार उनकी परीक्षा लेने की कोशिश की थी। Survivor Series 2022 में हुआ WarGames मैच भी ज़ेन के लिए किसी परीक्षा के समान था।
उस WarGames मैच में द ब्लडलाइन का सामना द ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस की टीम से हुआ। उस मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब केविन ओवेंस अपने विरोधियों पर हावी हो रहे थे, लेकिन तभी ज़ेन ने उन्हें लो-ब्लो लगाकर सबको चौंका दिया था। इस अटैक से ज़ेन ने द ब्लडलाइन के प्रति अपनी निष्ठा को साबित किया था। अंत में जे़न की मदद से ही ब्लडलाइन ने जीत दर्ज की थी।