रॉयल रंबल पीपीवी में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं और रैसलमेनिया 35 से पहले कंपनी के लिए रॉयल रंबल एक बहुत ही महत्वपूर्ण और एक बड़ा पे-पर-व्यू है। इसी वजह से कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कंपनी हर जरूरी और बड़े कदम उठा रही है ताकि इस पे-पर-व्यू में कोई कमी ना रह जाए।
रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाने के लिए रॉयल रंबल मैच में 30 (मेंस और विमेंस) रैसलर भिड़ेंगे।
इस पे-पर-व्यू में हमें कुछ ऐसे रैसलर के रिटर्न देखने को मिल सकते हैं जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी। इसके अलावा कुछ नए रैसलर भी डेब्यू कर सकते हैं। तो इन सभी बातों की लिए हमे पहले से तैयार रहना चाहिये।
आइए जानते हैं कंपनी के उन 3 बड़े चौकाने वाले प्लान जो इस रॉयल रंबल को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं-
#3) ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करें-
कंपनी से बाहर निकलने के बाद ड्रू मैकइंटायर के TNA चैंपियन और अब दोबारा कंपनी में वापसी करने के बाद से मैकइंटायर के करियर में बहुत ज्यादा परिवर्तन आ चुका है। मैकइंटायर वर्तमान में WWE में सबसे ताकतवर रैसलरों में से एक हैं। मैकइंटायर कंपनी में किसी भी रैसलर से हेड टू हेड होने की क्षमता रखते हैं और एक बेहतरीन मैच भी दे सकते हैं।
द स्कॉटिश साइकोपैथ को कंपनी एक बड़े रैसलर के रूप में तैयार कर रही है। मैकइंटायर एक ऐसे रैसलर हैं जिनकी माइक स्किल्स में उन्होंने काफी सुधार किया है और अब एक ऐसे रैसलर के रूप में तैयार हो चुके हैं जिनके स्क्रीन पर आते ही लोग उनपर ध्यान देने लगते हैं।
WWE, मैकइंटायर को कभी रॉयल रंबल मैच नहीं जिताना चाहेगा लेकिन कंपनी इस पे-पर-व्यू से मैकइंटायर को जरूर एक ताकतवर और प्रभावशाली रैसलर के रूप में स्थापित कर सकती है और इसका एक ही तरीका है कि मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रॉमन या रोमन रेंस के एलिमिनेशन रिकॉर्ड को तोड़ दें।