#2) एजे स्टाइल्स का करैक्टर डेवेलपमेंट-
यदि हम स्मैकडाउन लाइव में कुछ दिनों पहले से दिखाई जा रही बातों पर ध्यान दें तो हम पाएंगे कि विंस मैकमेहन, एजे स्टाइल्स का करैक्टर डेवलपमेंट करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि एजे स्टाइल्स अपने असली इन-रिंग टैलेंट से दर्शकों को रुबरू कराएं और यदि हम कंपनी का इतिहास देखें तो विंस मैकमेहन जिन भी स्टोरीलाइन मे शामिल होते हैं तो कोई न कोई रैसलर अपनी 'एविल साइड' दर्शकों को जरूर दिखाता है।
इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में हमने देखा कि विंस मैकमेहन ने एजे स्टाइल्स और वर्तमान चैंपियन डेनियल ब्रायन को रिंग में बुलाया। ये इन दोनों रैसलरों की रॉयल रंबल से पहले आखिरी मुलाकात थी। विंस मैकमेहन की इस शो में डेनियल ब्रायन ने बहुत बुरी बेइज़्ज़ती की।
एजे स्टाइल्स का ये करैक्टर डेवलपमेंट स्मैकडाउन लाइव की टी आर पी बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन कदम हो सकता है।