#1) रैंडी ऑर्टन का रॉयल रंबल मुकाबला जीतना
![Enter caption](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/01/0d777-15483051199181-800.jpg 1920w)
रैंडी ऑर्टन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने 2 बार रॉयल रंबल मैच में अपनी जीत दर्ज कराई है। उनके आगे केवल स्टोन कोल्ड ही हैं जिन्होंने 3 बार रॉयल रंबल जीत है।
यदि अफवाहों पर विश्वास करें तो रैसलमेनिया 35 में चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन एक दूसरे से हेड टू हेड हो सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन एक हील के रूप में काफी फेमस हो चुके हैं और इस हील टर्न ने रैंडी ऑर्टन को स्मैकडाउन लाइव इवेंट में अच्छी प्रसिद्धि दिलाई है और उन्हें स्मैकडाउन लाइव के बड़े रैसलरों में शामिल किया है।
यदि हमें एजे स्टाइल्स vs रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिलता है तो ये बहुत ही बेहतरीन बात होगी और ये टी आर पी बढ़ाने और चैंपियनशिप की तस्वीर बदल देगी।
यदि रैसलमेनिया में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन हेड टू हेड होते हैं तो इसके लिए ये जरूरी है कि रैंडी ऑर्टन ही रॉयल रंबल में जीत हासिल करें।