WWE में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई ताकतवर रैसलर्स हैं, जिनकी कद-काठी काफी अच्छी है और उन्हें हराना विपक्षी रैसलर के लिए एक सपने की तरह होता है। इतिहास में बहुत कम ऐसे रैसलर्स हुए हैं, जो ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे अच्छी कद-काठी वाले रैसलर्स को हरा पाए हैं।
भले ही WWE में ब्रॉक लैसनर व ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई अच्छी कद-काठी के रैसलर्स हों, लेकिन WWE के कुछ ऐसे भी रैसलर्स हैं, जिनकी बॉडी कुछ ख़ास नहीं है, लेकिन फिर भी यह रैसलर्स अपने विपक्षियों के पसीने छुड़ा देते हैं।
हम आपको WWE के तीन ऐसे रैसलर्स के बारे में ही बताएंगे, जिनकी कद-काठी कुछ ख़ास नहीं है, लेकिन वह अपने विपक्षी रैसलर्स को कड़ी टक्कर देते हैं।
डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन भी WWE के उन रैसलर्स में शामिल हैं, जिनका फिजिक बहुत अच्छा नहीं है। भले ही डेनियल ब्रायन का फिजिक अच्छा ना हो, लेकिन अपनी चुस्ती-फुर्ती के दम पर ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर्स को हराया हुआ है।
आपकों बता दें कि डेनियल ब्रायन की हाइट 5 फिट 10 इंच है, उनका वजन करीब 95 किलोग्राम है। लेकिन सामान्य लम्बाई और वजन होने के बावजूद वह विपक्षी रैसलर्स पर भारी पड़ते दिखते हैं।
वर्तमान में वह एरिक के साथ स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन भी हैं। वहीं हाल में ही रैसलमेनिया 35 में वह कोफ़ी किंग्सटन से WWE चैंपियनशिप हारे थे।
वह अबतक अपने WWE करियर में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वह जहां साल 2011 के 'मनी इन द बैंक स्मैकडाउन' के विजेता रह चुके हैं। वहीं डेनियल ब्रायन चार बार WWE चैंपियनशिप और एक बार WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीत चुके हैं।
उन्होंने एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती हुई है। साथ ही वह एक बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
कलिस्टो
कलिस्टो की कद-काठी काफी कम है। उनकी लम्बाई करीब 5 फिट की है, लेकिन फिर भी वह अपनी चुस्ती-फुर्ती से रिंग में अपने विपक्षियों के पसीने छुड़ा देते हैं। वह ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे रैसलर को भी एक मैच के दौरान हरा चुके हैं।
17 अप्रैल 2017 की रॉ में कलिस्टो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। दरअसल, इन दोनों के बीच एक डम्पस्टर मैच हुआ था। इस मैच में नियम के अनुसार एक-दूसरे को डम्पस्टर में डालना था। कलिस्टो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को डम्पस्टर में डाल दिया था।
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो पिछले कई महीनों से WWE में बने हुए हैं और इसका एक प्रमुख कारण उनकी चुस्ती-फुर्ती ही है। रे मिस्टीरियो की लम्बाई भी करीब 5 फिट है और वजन 79 किलोग्राम है, लेकिन वह WWE के कई दिग्गज रैसलर्स को हरा चुके हैं।