AEW ने डबल और नथिंग पीपीवी के साथ कंपनी की शानदार शुरुआत की थी। इस शो में उन्होंने कई मौकों पर WWE पर ताना मारा और प्रतियोगिता का एलान किया। इसमें सबसे बड़ा पल तब आया, जब कोडी रोड्स ने द गेम ट्रिपल एच की एंट्रेंस में उपयोग होने वाले सिंहासन को तोड़कर बताया कि अब रैसलिंग जगत में उनका समय खत्म हो गया है।
पिछले कुछ हफ़्तों में WWE और AEW दोनों ने ही अपनी प्रतियोगी कंपनी पर कई सारे मौकों पर रिंग के बाहर भी तंज कसे हैं। WWE ने ऑल एलीट रैसलिंग के साथ लड़ाई करने के लिए AEW फाइट फ़ॉर द फॉलन के दिन अपने नेटवर्क पर इवॉल्व रैसलिंग के बड़े शो को दिखाने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE सुपरस्टार के अटैक की वजह से दिग्गज को सिर में लगे 12 टांके
इससे AEW को थोड़ा नुकसान हो सकता है। हालांकि फायटर फेस्ट में भी AEW ने तीन मौकों पर WWE को निशाना बनाकर ताना मारा। इसलिए हम उन तीन ही मौकों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
#3 द एलीट की एंट्रेंस
फायटर फेस्ट में कैनी ओमेगा और यंग बक्स ने टीम बनाकर लूचा ब्रोज़ और लेरेडो किड का सामना किया था।तीनों अपनी एंट्रेंस को यादगार बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने WWE के सबसे फनी सीन को अपनी एंट्री में जोड़ा।
दरअसल, कुछ सालों पहले बतिस्ता कैमरा के सामने प्रोमो कट करने वाले थे लेकिन एक आदमी ने उनके सामने आकर द एनिमल बतिस्ता की एंट्रेंस की कॉपी की और फिर वहां से भाग गए।
फायटर फेस्ट में एक फैन रैंप पर आ गया और बतिस्ता की एंट्रेंस की नकल करने लगा लेकिन थोड़ी ही देर में कैनी ओमेगा ने उसे अटैक करके धराशाई कर दिया। AEW ने चुपके से WWE का मजाक उड़ाने की कोशिश की। आप नीचे दी गयी वीडियो में ध्यान से देख सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं