थोड़े समय पहले खबर सामने आई कि WWE रैसलमेनिया 35 के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच मैच पर विचार कर रही है। रोमन रेंस को हुए कैंसर की वजह से WWE को अपने कई सारे प्लान में तब्दीली करनी पड़ रही है। इस मैच की योजना भी उसी का नतीजा है। सैथ रॉलिंस बीते समय से रॉ रोस्टर के सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली रैसलरों में से रहे हैं। उन्होंने कंपनी के लगभग सभी बड़े रैसलरों के साथ अच्छा मुकाबला कर बेहतरीन मैच दिए हैं।
किसी को भी सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच रैसलमेनिया मैच से एतराज नहीं होगा। WWE में पहले भी सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कहानी देखने को मिली है। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर के मैच में सैथ रॉलिंस मनी इन द बैंक की वजह से शामिल हुए थे।
ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस एक बेहतरीन मैच लड़ सकते हैं। मगर इस कहानी की वजह से कुछ चीजें गलत भी जा सकती है। उन्हीं चीज़ों पर एक एक करके नजर डालते हैं।
#सैथ रॉलिंस-ब्रॉक लैसनर की कहानी मे रोमन रेंस की बीमारी को शामिल किया जाएगा
डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि WWE द्वारा सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर की स्टोरी में रोमन रेंस की ल्यूकीमिया बीमारी का जिक्र किया जाता रहेगा। रोमन रेंस कैंसर से जूझ रहे हैं। WWE की स्टोरी में बार बार रोमन रेंस की बीमारी की बात करने से फैंस गुस्सा हो जाएंगे। अभी डीन एंब्रोज ने शील्ड की जैकेट जलाते वक्त और बाद में भी रोमन रेंस और उनकी बीमारी के बारे में भला बुरा होगा।
WWE रोमन रेंस के कैंसर का अपनी कहानियों में लगातार लेकर आए, तब WWE सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि रोमन रेंस का ही नुकसान करवाएगी। WWE को चाहिए कि वह सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के साथ मैच पर आगे जाती है तो उन्हें रोमन रेंस की बीमारी का कोई जिक्र नहीं करना चाहिए।
WWE की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन की एक और हार, स्ट्रोमैन 0-3 से पीछे
स्टैफनी मैकमैहन ने रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए रॉयल रंबल के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की बात मान ली। बस स्टैफनी मैकमैहन की शर्त थी कि इस मैच को पाने से पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को टीएलसी में बैरन कॉर्बिन को पराजित करना होगा। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो गए है, मगर वह जल्द ही वापसी कर सकते है।
सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के मैच से जुड़ी जो भी खबरें सामने आ रही हैं उनसे लग रहा है कि यह मैच होकर रहेगा क्योंकि WWE के पास और कोई अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है। रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। यानी इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार होगी और एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के विरुद्ध स्ट्रोमैन जैसे ताकतवर रैसलर को शर्मसार होना पड़ेगा। स्ट्रोमैन के करियर को देखते हुए यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा।
#ड्रू मैकइंटायर के शानदार सफर पर पानी फिर जाएगा
स्टॉकटिश साइकोपेथ के नाम से WWE में मशहूर ड्रू मैकइंटायर धीरे धीरे अपनी स्थिति को मजबूत किये जा रहे है। रैसलमेनिया 35 के बाद की गई वापसी से ही ड्रू ने सभी को अपने नाम से प्रभावित किया है। उनके मैचों में तेजी और प्रोमो में कड़कपन नजर आती है। यही चीजें उन्हें रॉ रोस्टर का अच्छा हील बना रही है। इस बात की तस्दीक इससे होती है कि ड्रू मैकइंटायर को अभी तक पिन होकर हार नहीं झेलनी पड़ी है।
कई रैसलिंग पंडितों का मानना है कि ड्रू मैकइंटायर रॉयल रंबल को जीतकर जल्द ही मेन इवेंट की ओर कदम बढा सकते हैं। सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होने की स्थिति में ड्रू मैकइंटायर को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे ड्रू मैकइंटायर की चढ़ती हुई साख पर भी बट्टा लग जाएगा। रोमन रेंस के न होने पर WWE के पास दूसरे रैसलरों को बड़ा बनाने का अच्छा मौका है।