3 चीज़ें जिनसे संकेत मिलते हैं कि Jey Uso और Jimmy Uso का WWE में दोबारा रीयूनियन हो सकता है

क्या WWE में जे उसो और जिमी उसो एक बार फिर साथ में काम करेंगे?
क्या WWE में जे उसो और जिमी उसो एक बार फिर साथ में काम करेंगे?

Jey Uso And Jimmy Uso: WWE WrestleMania XL में जे उसो (Jey Uso) और जिमी उसो (Jimmy Uso) के बीच मुकाबला हुआ था। इन दोनों सगे भाइयों के बीच अच्छा मैच देखने को नहीं मिला। जे ने आसानी से जीत हासिल कर ली थी। पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा ने मिलकर जिमी को द ब्लडलाइन से बाहर कर दिया है। दोनों ने जिमी के ऊपर खतरनाक हमला भी किया।

जिमी और जे उसो ने टैग टीम के तौर पर भी जबरदस्त काम किया है। दोनों WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन टैग टीम पार्टनर्स में से एक रहे हैं। आपको बता दें 622 दिन तक दोनों टैग टीम चैंपियन रहे थे। हालांकि, पिछले करीब आठ महीनों से जिमी और जे अलग-अलग काम कर रहे हैं। जिमी के ऊपर अटैक के बाद लग रहा है कि दोनों अब साथ आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे, जिनसे संकेत मिलते हैं कि वो फिर से साथ में काम कर सकते हैं।

#3 WWE सुपरस्टार जे उसो का अपने भाई के प्रति प्रोटेक्टिवनेस

youtube-cover

जिमी उसो की वजह से जे उसो को कई मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। जे उसो को दो टाइटल शॉट मैचों में भी जिमी की वजह से हार मिली। इसके बावजूद अभी भी जे अपने भाई के प्रति प्रोटेक्टिव बने हुए हैं। वो ब्रांड के बीच की सीमा पार कर जिमी उसो के ऊपर हमला कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जे ने अपने सिंगल करियर की ओर ज्यादा ध्यान दिया।

जिमी ने अपने भाई जे के प्रति कई निगेटिव चीजें की। उन्होंने अपनी टी-शर्ट पर ‘No Yeet’ भी छपवाया। इसके बावजूद जे ने जिमी को कोई भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की। जे ने हमेशा ये माना है कि उनके टैग टीम चैंपियनशिप रन में पचास प्रतिशत योगदान जिमी का था। जे ने कभी भी जिमी के प्रति अपनी खराब भावना नहीं दिखाई। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों साथ आ सकते हैं।

#2 WWE स्टार जे उसो का अपने भाई के प्रति संयम

youtube-cover

WWE WrestleMania 40 में लगभग सभी रेसलर्स ने अपना असली गेम दिखाकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं जे उसो ने जिमी उसो के खिलाफ मैच में बहुत संयम दिखाया। जे आराम से जिमी के खिलाफ अपनी हताशा निकाल सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

ब्लू ब्रांड में जिमी के ऊपर सोलो सिकोआ ने कई समोअन स्पाइक लगाए। कुछ इसी तरह का काम मेनिया में जे उसो भी अपने भाई के खिलाफ कर सकते थे। जिस दिन सिकोआ और टोंगा ने जिमी के ऊपर अटैक किया था उसी दिन SmackDown ऑफ-एयर होने के बाद जे ने सिकोआ का सामना किया था। इन चीजों से साफ संकेत है कि जे को अभी भी उम्मीद है कि जिमी वापस आएंगे और एक बार फिर टीम बनाएंगे।

#1 WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक और टाइटल शॉट?

youtube-cover

जे और जिमी उसो की जोड़ी को अभी भी टैग टीम डिवीजन में बहुत सम्मान मिलता है। ये दोनों अभी भी दुनिया की कई अन्य टीमों की महानता को टक्कर देते हैं। पिछले हफ्ते Raw में जे उसो ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर्स मैच को जीता। जे अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डेमियन प्रीस्ट से लड़ेंगे।

प्रीस्ट और जे की स्टोरी का कोई खास बिल्डअप नहीं हुआ है। इस लिहाज से देखा जाए तो जे एक बार फिर टैग टीम डिवीजन में एंट्री करने के लिए जिमी उसो के साथ जुड़ सकते हैं। इसके बाद दोनों साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications