Signs John Cena Can Win: WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को होने वाला है। कनाडा से इसका प्रसारण होगा और इस वजह से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। मेंस और विमेंस Elimination Chamber मैच का ऐलान किया जा चुका है। जॉन सीना (John Cena) भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं। रॉयल रंबल मुकाबले में हार के बाद उन्होंने इसका ऐलान किया था। इस आर्टिकल में हम उन तीन चीजों के बारे में बात करते हैं जिनसे इशारों-इशारों में पता चलता है कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को Elimination Chamber मैच में जीत मिल सकती है।
#3 WWE में जॉन सीना को हाल ही में लग चुका है बड़ा झटका
हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच के अंत में जॉन सीना और जे उसो बचे थे। तब सभी को लगा था कि सीना अपने करियर में तीसरी बार इस मुकाबले को जीतकर WWE WrestleMania 41 का मेन इवेंट करेंगे। हालांकि, सीना को सफलता नहीं मिली और जे ने मैच जीत लिया।
सीना का करियर असफलताओं से भरा रहा है। उनके इस कैरेक्टर के हिसाब से देखा जाए तो रंबल मैच में उनकी हार काफी मायने रखती है। खासकर इसका उद्देश्य Elimination Chamber मैच में बड़ी जीत हासिल करना हो सकता है।
#2 WWE WrestleMania 41 में कोडी रोड्स का मुकाबला जॉन सीना से हो सकता है
WWE WrestleMania 41 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। अब Elimination Chamber मैच में जो जीत हासिल करेगा वो कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए सामना करेगा।
कोडी का मेनिया में द रॉक और रैंडी ऑर्टन से मैच होना मुश्किल है। अब कोडी के लिए कुछ ही विश्वसनीय प्रतिद्वंदी हैं, जिसमें जॉन सीना का नाम शामिल है। कोडी और सीना के बीच मैच की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं। ये भी एक बड़ा संकेत है कि सीना को आगामी Elimination Chamber मैच में जीत मित सकती है।
#1 WWE यूनिवर्स द्वारा की जा रही है जॉन सीना की जीत की मांग
जॉन सीना ने पिछले साल अपने रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया था। तब से उन्हें काफी सराहना फैंस द्वारा मिल रही है। हर कोई उनके साथ नज़र आ रहा है। सभी चाहते हैं कि वो इस साल 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करें।
फैंस सीना को उनके अंतिम WrestleMania में एक मुख्य भूमिका निभाते हुए देखना चाहते हैं। जॉन का Elimination Chamber मैच में जीतना सभी को खुश कर देगा। इसके बाद मेनिया के लिए सभी की दिलचस्पी बढ़ जाएगी। इस वजह से भी लग रहा है कि आगामी चैंबर मैच में सीना को बड़ी जीत मिल सकती है।