#1 रॉ में नहीं जाना चाहिए: फिन बैलर
2016 के ड्राफ्ट के बाद फिन बैलर रॉ में आ गए थे। इसके बाद वह रॉ का प्रमुख हिस्सा बन गए और कई सालों तक शो का हिस्सा बने रहे। रेसलमेनिया 35 के बाद हुए सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ही बैलर ब्लू ब्रांड में आए थे।
अगर अब WWE फिर उन्हें रॉ में भेज देता है तो इससे उनपर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। WWE को पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को स्मैकडाउन में ही बने रहने देना चाहिए।
#1 रॉ में जाना चाहिए: अली
अली लंबे समय से स्मैकडाउन का हिस्सा है। 205 लाइव से अचानक मेन रोस्टर में आने के बाद वह प्रमुख रूप से स्मैकडाउन में लड़ रहे हैं। सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही अली का टीवी पर आना कम हो चुका है।
अब ड्राफ्ट के बाद वाइल्ड कार्ड रूल बंद हो जाएगा और इसके बाद अली को एक नई शुरुआत जरूरी होगी। WWE उन्हें रॉ में भेजकर उनके करियर की नई शुरुआत कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी WWE ड्राफ्ट के दौरान हो सकती है