4 सुपरस्टार्स जिनकी वापसी WWE ड्राफ्ट के दौरान हो सकती है 

Image result for drew mcintyre vs finn balor

डब्लू डब्लू ई (WWE) का नया दौर शुरू हो चुका है। इस हफ्ते रॉ का एपिसोड शानदार रहा था और शो के लिए WWE ने कई अच्छे मैच और सैगमेंट बुक किये थे। हमें इस शो के दौरान रिक फ्लेयर और हल्क होगन की वापसी भी देखने को मिली। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले और लाना की भी जबरदस्त वापसी भी हुई।

अब स्मैकडाउन का 4 अक्टूबर (भारत में 5 अक्टूबर) को खास एपिसोड आने वाला है। हमें इस शो के भी कई बढ़िया मुकाबले और प्रोमो सैगमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं। इन दोनों एपिसोड के बाद हमें ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। अभी बहुत से सुपरस्टार्स इन-रिंग एक्शन से दूर हैं और ड्राफ्ट के दौरान हमें कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। आइए नजर डालते हैं उन 4 सुपरस्टार्स पर जो WWE ड्राफ्ट के दौरान वापसी कर सकते हैं।


#4 रूबी रायट

रूबी रायट लंबे समय से WWE के एक्शन से दूर हैं। रायट काफी ज्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन उन्हें गलत समय पर मेन रोस्टर में आने का मौका मिला। वह रोंडा राउजी के जबरदस्त पुश के दौरान आईं और इस वजह से वह मिड-कार्ड सुपरस्टार बना दिया गया।

ये भी पढ़ें: लैसनर का अटैक, लैश्ले की रोमांटिक वापसी के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आई

पिछले कुछ समय में कई सुपरस्टार्स ने अपने नए कैरेक्टर के साथ WWE में वापसी की है। रायट भी ड्राफ्ट के दौरान किसी ब्रांड में जाकर अपने नए कैरेक्टर के साथ वापसी कर सकती हैं।


#3 ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर को WWE की रिंग से दूर हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। वह कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका वापसी करना काफी ज्यादा जरूरी है। रिपोर्ट्स के अनुसार ड्रू जल्द ही रिंग में वापसी कर सकते हैं।

अगर यह रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो फैंस को फिर से यह बड़ा सुपरस्टार टीवी पर दिखाई देगा। वह हमें WWE के अगले ड्राफ्ट के आसपास रिंग में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 मैट हार्डी

मैट हार्डी बहुत समय से WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। जैफ हार्डी के जाने के बाद से मैट को पुश नहीं मिला है। WWE के पास एक बड़ा लैजेंड है लेकिन वह उस सुपरस्टार का सही तरह से उपयोग नहीं कर रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण वाइल्ड कार्ड रूल है। ड्राफ्ट के बाद यह रूल खत्म हो जाएगा और इस दौरान मैट हार्डी अपने 'ब्रोकन' गिमिक के साथ जबरदस्त वापसी कर सकते हैं।


#1 फिन बैलर

फिन बैलर पिछले कुछ महीनों से टीवी से दूर हैं। कुछ समय पहले ही बैलर ने शादी की है और इस वजह से उन्होंने WWE से छोटा ब्रेक लिया है। अब उन्हें रिंग से दूर काफी ज्यादा समय हो चुका है।

अब फिन बैलर को एक जबरदस्त वापसी करनी चाहिए। WWE पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को रॉ में ड्राफ्ट करके उनकी शानदार वापसी बुक कर सकता है। फैंस बैलर की वापसी देखकर खुश हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके चलते सीएम पंक WWE में वापसी कर सकते हैं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now