सीएम पंक रेसलिंग जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते थे। उन्हें डब्लू डब्लू ई (WWE) में अपने काम के लिए जाना जाता था। पंक ने 2014 में प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी और इसके बाद से वह हमें कोई भी WWE मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए। इस पूर्व WWE चैंपियन की वापसी को लेकर हमेशा से ही अलग-अलग ख़बरें सामने आती रहती हैं। सीएम पंक की रिंग में वापसी की चर्चा कभी भी खत्म नहीं होती लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे लग रहा है कि अब हमें वह WWE के जरूर दिखाई देने वाले हैं। ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के अंकल हॉस्पिटल में भर्ती, होगा लिवर ट्रांसप्लांटदरअसल, WWE का फॉक्स नेटवर्क पर 'WWE बैकस्टेज' नाम का एक शो आने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम पंक ने इस शो के लिए ऑडिशन दिया था और वह इसके लिए चुने जा चुके हैं। हमें वह इस शो के लिए रैने यंग और बुकर टी के साथ शो को होस्ट करते हुए दिखाई दे सकते हैं।इस चीज़ को देखा जाए तो उनके WWE में वापसी के चांस भी दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं 5 कारणों के बारे में जिनके चलते सीएम पंक WWE में वापसी कर सकते हैं। #5 सीएम पंक, विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच से बात करने के लिए राज़ी हैस्टारकास्ट के दौरान एक इंटरव्यू में सीएम पंक ने बताया था कि वह विंस और ट्रिपल एच से बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन वह खुद बात करने नहीं जाएंगे। अगर उन्हें (WWE को) बात करनी है तो वह आगे आ सकते हैं।इससे साफ पता चलता है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन वह किसी के पास नहीं जाएंगे। अगर पंक 'WWE बैकस्टेज' शो में नजर आते हैं तो वह किसी ना किसी तरह से WWE से जुड़ जाएंगे। इस प्रकार से दोनों पक्ष आपस मे बात कर सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं