पूर्व WWE, NJPW और WCW सुपरस्टार सामु अनोआ'ई का लिवर ट्रांसप्लांट होना है। सामु ने अक्टूबर 2018 में अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और लगभग एक साल बाद अब वह इसका इलाज करवाने वाले हैं। सामु ने यह भी बताया था कि वह लिवर कैंसर के चौथी स्टेज पर हैं।
सामु ने WWE में एक बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है और इसके अलावा उन्हें स्लैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है। WWE में हमेशा से ही समोअन सुपरस्टार्स काम करते हुए दिखाई दिए हैं। वह अनोआ'ई फैमिली के पहले कुछ रेसलर्स थे, जिन्होंने WWE में कदम रखा था।
सामु काफी ज्यादा प्रसिद्ध टैग टीम सुपरस्टार थे, वह 14 साल की उम्र से रेसलिंग कर रहे थे। इस पूर्व चैंपियन को उनके पिता अफा और अंकल सिका ने ट्रेन किया था। वह हल्क होगन, बॉब बैकलन के साथ कई मौकों पर रिंग में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं और 2 ऐसे कारण जिनसे नहीं जीत सकते
सामु को लिवर कैंसर था और पिछले साल से वह इस बीमारी से पीड़ित हैं। कुछ महीनों पहले ही उनका लिवर ट्रांसप्लांट के लिए पैसे जुटाने के लिए WWE और WXW-C4 आगे आए थे और उन्होंने फंडरेजिंग इवेंट आयोजित किया। इस दौरान समोआ जो, माइकल हैस और बिली किडमैन भी वहां मौजूद थे।
सामु के बेटे लांस अनोआ'ई ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी और अपने पिता के लिए दुआ करने की बात कही। लांस ने बताया कि उनके पिता का लिवर ट्रांसप्लांट हो रहा है और उन्हें सारे लोगों की मदद चाहिए।
इसके अलावा भी कई सारे लोग सामु के ऑपरेशन के लिए आगे आए हैं। अब देखना होगा कि रोमन रेंस के अंकल कब तक पूरी तरह से ठीक होते हैं। लांस, रोमन रेंस के साथ WWE में भी दिख चुके हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं