बॉलीवुड की तरह दुनिया भर साउथ इंडियन सिनेमा भी काफी लोकप्रिय है। साउथ इंडियन में बनने वाली फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और मारधाड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा साउथ की फिल्मों में काम करने वाले हीरो भी किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिएसाउथ की फिल्मों की खासियत उनके अभिनेताओं का धमाकेदार एक्शन और स्टोरी है। साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके एक्शन को पूरी दुनिया में काफी प्रशंसा मिली है। आज के समय साउथ सिनेमा काफी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।हाल ही में हमने बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स के बारे में बात की थी जिन्हें WWE में कम से कम एक मुकाबला लड़ना चाहिए, इसी कड़ी में आज हम साउथ सिनेमा के उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बारे करने जा रहे हैं जिन्हें WWE में कम से कम एक मुकाबला जरूर करना चाहिए।#3 किच्चा सुदीपकिच्चा सुदीपकिच्चा सुदीप की गिनती साउथ के बड़े स्टार्स के रूप में होती है। साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वह बॉलीवुड की भी कई फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में नज़र आए थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गानेउनकी बॉडी और फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए। WWE में उनके लिए डेनियल ब्रायन अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। View this post on Instagram @bryanldanielson is headed to #RoyalRumble! #SmackDown @mikethemiz A post shared by WWE (@wwe) on Dec 28, 2019 at 2:01pm PST