बॉलीवुड की तरह दुनिया भर साउथ इंडियन सिनेमा भी काफी लोकप्रिय है। साउथ इंडियन में बनने वाली फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और मारधाड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा साउथ की फिल्मों में काम करने वाले हीरो भी किसी सुपरहीरो से कम नहीं लगते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए
साउथ की फिल्मों की खासियत उनके अभिनेताओं का धमाकेदार एक्शन और स्टोरी है। साउथ की कई ऐसी फिल्में हैं जिनके एक्शन को पूरी दुनिया में काफी प्रशंसा मिली है। आज के समय साउथ सिनेमा काफी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
हाल ही में हमने बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स के बारे में बात की थी जिन्हें WWE में कम से कम एक मुकाबला लड़ना चाहिए, इसी कड़ी में आज हम साउथ सिनेमा के उन 3 सुपरस्टार्स के बारे में बारे करने जा रहे हैं जिन्हें WWE में कम से कम एक मुकाबला जरूर करना चाहिए।
#3 किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप की गिनती साउथ के बड़े स्टार्स के रूप में होती है। साउथ सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के बाद अब वह बॉलीवुड की भी कई फिल्मों का हिस्सा बन रहे हैं। हाल ही में वह सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में नज़र आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने
उनकी बॉडी और फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि उन्हें WWE में एक मैच जरूर लड़ना चाहिए। WWE में उनके लिए डेनियल ब्रायन अच्छे प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
#2 राणा दग्गुबाती
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली में भल्लादेव के किरदार में नज़र आने वाले राणा दग्गुबाती किसी WWE सुपरस्टार्स से कम नहीं है। उनकी कद काठी और शरीर के साइज को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगी कि वह अच्छे-अच्छे रेसलर्स से कड़ी टक्कर ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े नियम जिन्हें सभी सुपरस्टार्स को फॉलो करना पड़ता है
35 साल के राणा पूरी तरह से फिट हैं और बॉहुबली में उनके एक्शन सीन की हर तरफ काफी चर्चा हुई है। अगर राणा WWE में एक मुकाबला लड़ते हैं तो शायद उनके फैंस के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज़ होगा। WWE में उनके लिए केन सबसे शानदार प्रतिद्वंदी हो सकते हैं।
#1 प्रभास
यह लिस्ट प्रभास के नाम के बिना पूरी नहीं हो सकती थी। फिल्म बाहुबली से ही पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके प्रभास को फिल्मों में जबरदस्त एक्शन के लिए जाना जाता है। बाहुबली के अलावा फिल्म साहो में भी हम उनका शानदार एक्शन देख चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble 2020 जीतना चाहिए और 2 जिन्हें नहीं जीतना चाहिए
उनकी कद काठी और बॉडी भी किसी रेसलर से कम नहीं है। अगर WWE चाहे तो प्रभास को कंपनी में एक मुकाबला लड़ने के लिए अप्रोच कर सकती है। प्रभास के WWE में एक मुकाबला लड़ने से निश्चित रूप से भारत में रेसलिंग की लोकप्रिया और बढ़ सकती है। बात करें अगर उनके संभावित प्रतिद्वंदी की तो उनके लिए जॉन सीना सबसे बेस्ट प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।